Search

मुजफ्फरपुर में RJD-COG पर बरसे मोदी, कहा-वोट के लिए छठी मैया का अपमान बिहार बर्दाश्त नहीं करेगा

  • छठ महापर्व को यूनेस्को की धरोहर सूची में शामिल कराने का वादा
  • बिहार का विकास ही विकसित भारत की कुंजी
  • आरजेडी-कांग्रेस पर हमला, ‘कट्टा, कुशासन और करप्शन ही जंगलराज की पहचान’

Muzaffarpur :   बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने आरजेडी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. 

 

अपने संबोधन की शुरुआत “भारत माता की जय” के नारों के साथ करते हुए प्रधानमंत्री ने छठ पर्व की महिमा का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि छठ महापर्व सिर्फ पूजा नहीं, यह हमारी आस्था, सामाजिक समरसता और मां के प्रति भक्ति का प्रतीक है.

 

पीएम मोदी ने बताया कि केंद्र सरकार की कोशिश है कि छठ महापर्व को यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर सूची में शामिल कराया जाए, ताकि इसे वैश्विक पहचान मिले. उन्होंने कह कि जब दुनिया छठ को भारत की सांस्कृतिक विरासत के रूप में मानेगी, तो हर बिहारी को गर्व होगा.

 

वोट के लिए छठी मैया का अपमान बिहार बर्दाश्त नहीं करेगी

पीएम मोदी ने अपने भाषण में कांग्रेस और आरजेडी पर करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब मैं छठी मैया को वैश्विक सम्मान दिलाने की कोशिश कर रहा हूं, तब ये लोग छठ पूजा का मजाक उड़ा रहे हैं. क्या चुनाव में वोट के लिए कोई छठी मैया का अपमान कर सकता है. क्या बिहार और देश की जनता इसे बर्दाश्त करेगी. 

 

उन्होंने कहा कि छठ में महिलाएं  36 घंटे का निर्जला व्रत रखती हैं. गंगा जी में खड़े होकर सूर्य देव को अर्घ्य देती हैं. आरजेडी और कांग्रेस के लिए छठी मैया की पूजा एक नाटक और नौटंकी है. क्या बिहार की माताएं-बहनें छठी मैया का ये अपमान बर्दाश्त करेंगी. 

 

मैं जानता हूं कि बिहार का कोई भी व्यक्ति छठी मैया का ये अपमान नहीं भूल सकता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एनडीए और भाजपा में हमारी प्राथमिकता बिहार के गौरव को बढ़ाना, बिहार की मीठी भाषा और समृद्ध संस्कृति को दुनिया के हर कोने में फैलाना और बिहार का विकास सुनिश्चित करना है.

 

राजद और कांग्रेस कभी भी बिहार का विकास नहीं कर सकते हैं. इन दलों ने दशकों तक बिहार पर शासन किया, लेकिन उन्होंने लोगों को केवल विश्वासघात और झूठे वादे दिए. 

 

 मुजफ्फरपुर की लीची और बिहार की संस्कृति का जिक्र

पीएम मोदी ने कहा कि मुजफ्फरपुर की लीची जितनी मीठी है, उतनी ही यहां की बोली भी प्यारी है. उन्होंने कहा कि भीषण बारिश के बावजूद लोगों की भारी मौजूदगी बताती है कि बिहार के लोग विकास के पक्ष में हैं.

#WATCH | Muzaffarpur, Bihar: Prime Minister Narendra Modi says, "... 'Yaha ki litchi jitni meethi hoti hai, utni hi meethi hai boli bhi hai'... I can see a large number of youth and women have gathered here... 'Phir ek baar NDA sarkaar'..." pic.twitter.com/xCIj8Qr62W

— ANI (@ANI) October 30, 2025

 

 

कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन और करप्शन ही जंगलराज की पहचान

मोदी ने कहा कि आरजेडी-कांग्रेस को पांच चीजों से पहचाना जा सकता है. वो कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन और भ्रष्टाचार है. जहां कट्टा होता है, जहां क्रूरता का राज होता है, वहां कानून टूट जाता है. नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि जहां कटुता फैलाने वाले राजद और कांग्रेस होते हैं, वहां समाज में सद्भावना मुश्किल हो जाती है.

 

जहां राजद और कांग्रेस का कुशासन होता है, वहां विकास का नामोनिशान नहीं होता. जहां भ्रष्टाचार होता है, वहां सामाजिक न्याय नहीं होता. गरीबों का हक लूटा जाता है, केवल कुछ परिवार फलते-फूलते हैं. ऐसे लोग बिहार का कभी भला नहीं कर सकते हैं.

 

बिहार का बेटा-बेटी पलायन नहीं करेगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि बिहार का बेटा, बेटी अब पलायन नहीं करेगा, बिहार में ही काम करेगा, बिहार में ही नाम करेगा. एनडीए यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि बिहार में शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य देखभाल और सिंचाई के पर्याप्त अवसर हों.

 

मोदी ने कहा कि जब सुशासन होता है, तो हर कोई समृद्ध होता है, लेकिन जब जंगलराज होता है, तो हर किसी का दम घुटता है. इन दिनों पूरा बिहार जीएसटी बचत उत्सव मना रहा है, जिससे हर परिवार पैसे बचा रहा है.

 

कोई नई बाइक खरीद रहा है, कोई नए स्कूटर... पिछले साल सितंबर और अक्टूबर के आसपास बिहार में 50,000 मोटरसाइकिलें बिकी थीं. इस साल जीएसटी बचत उत्सव के दौरान सितंबर और अक्टूबर के महीनों में बिहार में लगभग 1.5 लाख मोटरसाइकिलें बिकी हैं..

 

बिहार का गौरव बढ़ाना NDA की प्राथमिकता

प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार का समृद्ध इतिहास और संस्कृति भारत की पहचान का अहम हिस्सा है. जब भारत ज्ञान और अर्थव्यवस्था में अग्रणी था, तब बिहार उसकी ताकत था. इसलिए ‘विकसित भारत’ के लिए बिहार का विकसित होना जरूरी है. उन्होंने कहा कि एनडीए का लक्ष्य बिहार की संस्कृति को विश्व स्तर पर पहचान दिलाना और राज्य को विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाना है.

छपरा में भी करेंगे जनसभा

मुजफ्फरपुर के बाद प्रधानमंत्री मोदी की अगली जनसभा छपरा में आयोजित की जाएगी, जहां वे एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करेंगे.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp