Lagatar Desk : जनवरी की शुरुआत के साथ ही बिहार में ठंड काफी बढ़ गई है. ठंडी हवाओं और कम तापमान की वजह से लोग दिनभर ठिठुरन महसूस कर रहे हैं. मौसम विभाग ने पूरे जनवरी महीने तक ठंड और शीतलहर चलने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार, पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी और उत्तर-पश्चिम से चल रही ठंडी हवाओं का असर बिहार में दिख रहा है. इसी कारण कई जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे चला गया है.
मौसम विभाग ने कहा है कि सुबह और रात के समय घना कोहरा छाये रहने की भी संभावना है. विजिबिलिटी लो होने के कारण लोगों को देखने में परेशानी हो सकती है. मौसम विभाग ने कुछ इलाकों में हल्की बारिश की भी चेतावनी दी है. बारिश होने से तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे ठंड और तेज होगी. खासतौर पर उत्तर और मध्य बिहार के जिलों में शीतलहर का असर ज्यादा रहने का अनुमान है. आईएमडी ने किसानों को भी सतर्क रहने की सलाह दी है, क्योंकि ठंड और कोहरे का प्रभाव फसलों पर पड़ सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार, पटना, गया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पूर्णिया, भागलपुर और सहरसा जैसे जिलों में तापमान 5 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. कुछ जगहों पर इससे भी ज्यादा ठंड पड़ सकती है. कोहरे की वजह से सड़क, रेल और हवाई यातायात पर भी असर पड़ रहा है. कई ट्रेनें देर से चल रही हैं और उड़ानों में भी देरी हो रही है. डॉक्टरों ने बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को खास ध्यान रखने की सलाह दी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment