Lakhisarai : लखीसराय में जमीन विवाद को लेकर अपराधियों ने एक महिला और उसके बेटे को गोली मार दी. महिला की मौत हो गयी. मामला जिले के तेतरहाट थाना अंतर्गत शरमा गांव का है. गुरुवार की देर रात एक महिला की हत्या अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस गोलीबारी में मृतका का पुत्र भी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है.
इसे भी पढ़ें – घरेलू">https://lagatar.in/strong-rise-in-domestic-market-sensex-jumps-1051-points-nifty-crosses-17300/">घरेलू
बाजार में दमदार तेजी, सेंसेक्स 1051 अंक उछला, निफ्टी 17,300 के पार
बाजार में दमदार तेजी, सेंसेक्स 1051 अंक उछला, निफ्टी 17,300 के पार
भूमि विवाद को लेकर लंबे समय से था तनाव
जानकारी के अनुसार उमेश सिंह के पुत्र रोशन कुमार को उसी गांव के राइस मिल मालिक रोशन कुमार गुप्ता से जमीन विवाद को लेकर तीन-चार वर्षों से तनाव चल रहा था. इस दौरान कई बार दोनों पक्ष में भूमि विवाद को लेकर मारपीट एवं अन्य घटना को लेकर स्थानीय थाना में मामला भी दर्ज किया गया है.
पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया
मृतका अपने पुत्र रौशन व गौतम के साथ अपने घर से तीन किलोमीटर दूर उक्त विवादित भूमि पर झोपड़ी बनाकर रह रही थी. वहीं जमीन खाली कराने को लेकर दोनों पक्ष में लड़ाई चल रही थी. इसी क्रम में गुरुवार को उमेश सिंह की पत्नी उषा देवी की हत्या गोली मारकर कर दी गई. मृतका का पुत्र रोशन कुमार सिंह इस गोलीबारी में जख्मी हो गया. इस मामले में पुलिस ने रौशन गुप्ता सहित दो लोगों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ कर रही है.
इसे भी पढ़ें – बिहार">https://lagatar.in/bihar-dengue-breaks-record-again-beds-full-in-hospitals-medicine-missing/">बिहार
: डेंगू ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, अस्पतालों में बेड फुल, दवा गायब [wpse_comments_template]
: डेंगू ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, अस्पतालों में बेड फुल, दवा गायब [wpse_comments_template]

Leave a Comment