Bihar : बिहार के औरंगाबाद जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो खुद को 2024 बैच का आईपीएस अफसर बताकर पुलिस बल के साथ शहर में घूम रहा था.
इतना ही नहीं उसने बारुण थाने में तैनात एक नए बैच की महिला दारोगा के साथ फेसबुक पर दोस्ती कर एक युवक ने अपने को आईपीएस अधिकारी बताकर 14 लाख रुपये की ठगी कर ली.
आरोपी की पहचान भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करवा गांव निवासी अजय चौधरी के रूप में की गई है. पुलिस ने उसके पास से फर्जी पहचान पत्र, नकली नियुक्ति पत्र और पुलिस वर्दी में खिंचवाई गई कई तस्वीरें बरामद की हैं.
जानकारी के मुताबिक, अजय चौधरी रविवार को औरंगाबाद पहुंचा था. अगले ही दिन, सोमवार को उसने जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) को फोन कर अपना परिचय 2024 बैच के प्रोबेशनर आईपीएस अधिकारी के रूप में दिया. उसने बताया कि वह प्रशिक्षण पर है और देव सूर्य मंदिर दर्शन के लिए जाना चाहता है, इसलिए सुरक्षा बल की आवश्यकता है.
एसपी को कोई संदेह नहीं हुआ और उन्होंने नगर थाना से सुरक्षा बल की तैनाती का निर्देश दे दिया. सुरक्षा बल मिलने के बाद अजय चौधरी पूरे आत्मविश्वास के साथ पुलिसकर्मियों के बीच देव सूर्य मंदिर पहुंचा और खुद को आईपीएस अधिकारी बताते हुए कई स्थानीय अधिकारियों से भी बातचीत की.
देव सूर्य मंदिर में जब उसने अधिकारियों से चर्चा शुरू की, तो उसकी बातों और तौर-तरीकों में कुछ असंगतियां नजर आईं. वरिष्ठ अधिकारियों ने जब उससे पहचान पत्र और आधिकारिक दस्तावेज दिखाने को कहा, तो वह बार-बार बहाने बनाने लगा. उसके जवाबों से शक गहराने पर पुलिस ने मौके पर ही उससे पूछताछ शुरू की.
जब वह कोई ठोस प्रमाण नहीं दे सका, तो उसे नगर थाना लाया गया. थाने में गहन पूछताछ के दौरान अजय चौधरी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने स्वीकार किया कि वह न तो आईपीएस अधिकारी है और न ही किसी सरकारी सेवा में कार्यरत है. उसने यह भी बताया कि वह पहले हैदराबाद में होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर चुका है और वहां एक निजी होटल में नौकरी भी करता था.
पुलिस पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि अजय चौधरी पहले भी कई बार फर्जी पहचान बनाकर लोगों को ठग चुका है. कभी एयरफोर्स ऑफिसर, कभी आर्मी कैप्टन और अब आईपीएस अफसर बनकर लोगों को धोखा दे रहा था. पुलिस ने बताया कि वह अपने शिकारों को झूठी बातें बताकर भरोसे में लेता था और फिर पैसों की ठगी कर लेता था.

Leave a Comment