Search

बिहारः हथियारों के जखीरे के साथ महिला तस्कर बीबी रौनक अरेस्ट

Munger: मुंगेर के मिर्जापुर में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. दरअसल हथियार तस्करी के कई मामलों में वांछित महिला तस्कर बीबी रौनक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके पास से हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है. बरामद हथियारों में चार पिस्टल,  एक देसी कट्टा, आठ मैगजीन और 171 कारतूस शामिल हैं. इस मामले पर फिलहाल पुलिस कुछ भी कहने से इनकार कर रही है. इसे भी पढ़ें- बिहार">https://lagatar.in/mob-lynching-gopalganj-bihar-villagers-killed-three/">बिहार

के गोपालगंज में मॉब लिंचिंग, ग्रामीणों ने तीन को किया अधमरा

गुप्त स्थान पर पूछताछ

जानकरी के अनुसार, महिला हथियार तस्कर को गुप्त स्थान पर रखकर पूछताछ की जा रही है. बताते चलें की मुंगेर के बरदह से ही एक एके 47 हथियार की भी बरामदगी हुई थी. वहीं पुलिस हर एंगल से पूरे मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि एसपी गिरफ्तारी को लेकर पीसी करेंगे. इसे भी पढ़ें- फर्जी">https://lagatar.in/big-action-against-those-selling-land-in-a-fake-way/">फर्जी

तरीके से जमीन बेचने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, जिला अवर निबंधक ने कोतवाली थाना में 6 FIR दर्ज करायी
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp