Buxar : पूर्व सांसद आनंद मोहन और उनकी पत्नी लवली आनंद के कार्यक्रम में उनके सामने ही कार्यकर्ता भिड़ गए. उनके बीच गाली-गलौच के बाद हाथापाई हुई. पूर्व सांसद व उनकी पत्नी सिर्फ देखते रहे. बाद में कुछ कार्यकर्ताओं ने हंगामे को शांत किया. आनंद मोहन बक्सर जिला मुख्यालय स्थित किला मैदान में आयोजित अभिनंदन समारोह सह जन संवाद कार्यक्रम शामिल होने के लिए पहुंचे थे. हंगामे के कारण कुछ देर तकअफरातफरी का माहौल कायम हो गया.
बिना गुनाह किये सजा को स्वीकार किया
कार्यक्रम में पूर्व सांसद आनंद मोहन ने कहा कि यह वह धरती है, जहां भगवान श्रीराम आये तो मर्यादा पुरुषोत्तम बन गए. हम और मेरी पत्नी लवली आनंद दोनों लोकतंत्र के मंदिर के सदस्य रहे हैं. हम उस मंदिर के सदस्य रहे हैं, जहां कानून बनाये जाते हैं. अगर उस कानून का गलती से इस्तेमाल कर मुझे सजा करा दी गई, तो मैंने सहर्ष उस सजा को स्वीकार किया, जिस गुनाह को मैंने किया ही नहीं था. उन्होंने कहा कि मेरी रिहाई के लिए भाजपा के कई नेता सोशल मीडिया के माध्यम से मांग करते रहे हैं.
Leave a Reply