Search

बिहार : कस्टडी में युवक मौत, उग्र भीड़ ने थाना फूंका, एक पुलिसकर्मी की मौत, उपद्रवियों ने पुलिसवालों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

 Patna :  बिहार के बेतिया (पश्चिमी चंपारण) स्थित बेलथर थाने में शनिवार को पुलिस कस्टडी में एक युवक की मौत  के बाद उग्र भीड़ द्वारा थाना फूंक दिये जाने की खबर है. आगजनी की घटना में एक हवलदार की मौत होने की सूचना है. बता दें कि  पुलिस कस्टडी में मौत को लेकर बेतिया SP का चौंकाने वाला बयान सामने आया था. उनके अनुसार  युवक की मौत  पुलिस की पिटाई से नहीं, बल्कि मधुमक्खी के काटने से हुई थी. जानकारी के अनुसार,  बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने कहा कि युवक को मधुमक्खी ने काट लिया था. उसकी मौत पुलिस की पिटाई से नहीं हुई. कहा कि अफवाह के चलते लोग उग्र हो गये थे और थाने का घेराव कर दिया. थाने में आगजनी और फायरिंग में एक हवलदार की भी मौत होने की सूचना है.

पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील 

बेतिया एसपी ने कहा कि उग्र भीड़ ने पुलिस की तीन गाड़ी, एक अग्निशमन की गाड़ी और दो प्राइवेट गाड़ियों में आग लगा दी.  कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है. इस बीच पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील है. करीब 2 हजार पुलिसवाले बलथर में कैंप कर रहे हैं. एसपी खुद रातभर वहां मौजूद रहे. अब CCTV फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान की जा रही है.

उपद्रवियों ने पुलिसवालों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा  

जानकारी के अनुसार उपद्रवियों ने पुलिसवालों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा था. पुलिसवाले जान बचाने खेतों में भागते दिखे. इस हमले में 10 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. उपद्रवियों ने एक पुलिसकर्मी रामरतन सिंह को सिर कुचलकर मार डाला. करीब 4 घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने लाठीचार्ज और हवाई फायरिंग की. करीब 6 घंटे बाद स्थिति पर काबू पाया जा सका

  होली पर डीजे बजाया जा रहा था

खबरों के अनुसार बलथर क्षेत्र के आर्जानगर गांव में होली पर डीजे बजाया जा रहा था. इसी दौरान सिकटा बीडीओ और पुलिस गांव में पहुंची. डीजे बजाने पर सरकार की मनाही की बात कहते हुए उसे बंद कराया और डीजे बजा रहे युवक अनिरूद्ध यादव को हिरासत में लेकर पुलिस थाने लेकर आयी. आरोप है कि थाने पर लाकर पुलिस ने युवक की जमकर पिटाई कर दी. जिससे युवक की थाने में ही मौत हो गयी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp