Search

BiharElection: महागठबंधन से अलग हुआ JMM, कहा- अपने दम पर 7 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

Ranchi : बिहार विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले JMM महागठबंधन से अलग हो गया है. महागठबंधन से अलग होने के बाद JMM के केंद्रीय महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेस कॉफ्रेस करके इसकी जानकारी दी है. सुप्रियो भट्टाचार्ट ने कहा कि बिहार में समस्याओं की बाढ़ है. इसे लेकर हमारी तैयारी थी कि हम बिहार में महागठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ें. हम चाहते थे कि बीजेपी को मिलकर बिहार में भी रोका जाये. लेकिन राजनीति में परिस्थितियां बहुत बदल जाती हैं. उन्होंने कहा कि राजद के आज का नेतृत्व पुरानी चीजों को याद नहीं रखना चाहता है. और जेएमएम सम्मान के साथ समझौता नहीं कर सकता है.

राजद ने ही है राजनीतिक मक्कारी

प्रेस कॉफ्रेंस में अपनी पार्टी की बात रखते हुए सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि राजद ने राजनीतिक मक्कारी की है. और बिहार में भी चुनाव लड़ने के लिए खैरात की जरूरत नहीं है. बल्कि इसके लिए जनता का समर्थन चाहिए ना कि राजद का.

7 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जेएमएम

सुपियो भट्टाचार्य ने ऐलान किया कि बिहार में JMM 7 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि हमने 12 सीटों पर तैयारी की थी, लेकिन अब 7 सीट पर ही चुनाव लड़ेंगे और जीत भी हासिल करेंगे. हमने निर्णय लिया है कि झाझा,चकई,कटोरिया ,धमदाहा,मनिहारी,पीरपैंती और नाथ नगर से हम चुनाव लड़ेंगे भी और जीतेंगे भी. इससे आगे सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि बिहार में पूरे दमखम के साथ हम चुनाव लड़ेंगे. भले ही सीटें कम है. उन्होंने कहा कि राजद को 144 सीटें मुबारक हो, लेकिन उन्हें हमारी जरूरत पड़ेगी. क्योंकि बिहार में बहुकोणीय मुकाबला है. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि अपने संगठन के बूते ही बिहार में निर्णायक सीटों पर हम चुनाव लड़ेंगे, और जिस सीट पर हम लड़ेंगे वहां से जीतेंगे.

राजद को जेएमएम ने दी सलाह

सुप्रियो भट्टाचार्य ने राजद को सलाह दी कि आप राजनीतिक शिष्टाचार भूल चुके हैं. झारखंड में राजद की हैसियत से ज़्यादा हमने लोकसभा और विधानसभा में दिया टिकट. उन्होंने कहा कि राज्य में बुझे हुए राजद के प्रदेश कार्यालय में हमने दिया जलाने का काम किया. ये सबकुछ राजद के नये नेता कैसे भूल जाते हैं. इससे आगे उन्होंने कहा कि हम लालू जी का सम्मान करते हैं और करते रहेंगे.लालू सामाजिक न्याय और राजनीतिक भागीदारी की बात करते हैं. लेकिन बिहार चुनाव में ऐसा क्यों नहीं हुआ.

दो दिन इंतजार के बाद ले लिया फैसला

यहां बता दें कि बिहार में महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा था कि राजद 144 और कांग्रेस 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. साथ ही कहा था कि JMM पर दो दिनों में निर्णय लिया जायेगा. लेकिन जब कोई फैसला नहीं हुआ तो JMM ने अकोलो चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp