Patna: कर्नाटक केंद्रीय विश्वविद्यालय (KKU) गुलबर्ग में बिहार के छात्रों के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर प्रदेश की सियासत गर्म है. जदयू ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए राजद को घेरा. जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कर्नाटक की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए मारपीट के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि लगातार बिहार के छात्रों के साथ मारपीट की घटना हो रही है. इसके बाद भी शासन-सत्ता खामोश है. उन्होंने पूछा कि क्या ऐसी घटना से कांग्रेस सहमत है. नीरज ने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय में पढना बिहारियों का हक़ है. लेकिन अपने राज्य के छात्र पीटे जा रहे हैं और तेजस्वी की जुबान सिल गई है. उन्होंने सवाल किया कि क्या तेजस्वी के लिए राजनीतिक भाईचारा महत्वपूर्ण है या बिहार के छात्र नौजवान महत्वपूर्ण हैं. यह तेजस्वी जनता के बीच स्पष्ट करें. बताया जा रहा है कि केंद्रीय विश्वविद्यालय के परिसर में स्थित छात्रावास में छात्रों के दो समूहों के बीच झगड़ा हुआ. इस बीच कलबुर्गी के पुलिस अधीक्षक अद्दुर श्रीनिवासलू ने परिसर का दौरा किया. शुक्रवार को भी छात्रों के बीच झगड़ा जारी रहा और यह झगड़ा अब उत्तर भारतीय छात्रों और दक्षिण भारतीय छात्रों के बीच सामूहिक लड़ाई में बदल गया है. जिसके परिणामस्वरूप तीन से अधिक छात्रों पर हमला किया गया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं नरोना पुलिस की माने तो यह कोई बड़ी समस्या नहीं थी, छात्रों के बीच खाने को लेकर झगड़ा हुआ था. पुलिस ने कहा कि कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है. इसे भी पढ़ें – कैबिनेट">https://lagatar.in/there-was-a-heated-debate-between-marco-rubio-and-elon-musk-donald-trump-remained-silent/">कैबिनेट
बैठक में छंटनी को लेकर मार्को और मस्क में तीखी बहस, डोनाल्ड ट्रंप ने साधी चुप्पी हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
कर्नाटक में बिहारी छात्रों के साथ मारपीट, जदयू ने राजद को घेरा

Leave a Comment