Search

एक गंजेड़ी गांजा पीके चिलम दिया लहराई हो...से सोशल मीडिया पर चर्चित हुईं बिहार की बेटी इंदू, नीतीश को भी भाया गीत

Mujffarpur: एक गंजेड़ी गांजा पीके चिलम दिया लहराई हो...चिलम से तितकी उड़ के हो... जर गइल तोसक रजाई हो, नसबा नरक में ले जाई, जनी पीअह हे भाई़... इस गीत से बिहार की बेटी इंदू देवी चर्चित हो चुकी हैं. वह कुढनी के सकरी सरैया की रहने वाली हैं. इनके पति टेलर (दर्जी) का काम करते हैं. सीएम नीतीश कुमार की समाज सुधार यात्रा के दौरान इंदू देवी ने यह गीत गाया था. जिसे नीतीश कुमार ने भी खूब सराहा था. अब इनका यह गीत सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है.

सोशल मीडिया पर हो रही खूब चर्चा

फेसबुक से लेकर यूट्यूब तक इंदू की खूब चर्चा हो रही है. गायिका इंदू देवी ने सीएम नीतीश कुमार के समक्ष गीत प्रस्तुत किया था. मुजफ्फरपुर में समाज सुधार अभियान के दौरान उन्होंने नीतीश के समक्ष यह गीत गाया था. जिसे नीतीश ने भी खूब सराहा था. इसे भी पढ़ें- भारी">https://lagatar.in/stock-market-closed-with-huge-jump-sensex-up-672-points-ntpc-shares-up-5-point-56-percent/">भारी

उछाल के साथ शेयर बाजार बंद, सेंसेक्स 672 अंक मजबूत, एनटीपीसी के शेयरों में 5.56 फीसदी की बढ़त

गायन का नहीं लिया प्रशिक्षण

इंदू देवी ने बताया कि उन्होंने कभी गायन का प्रशिक्षण नहीं लिया है. लेकिन, सुर की अच्छी समझ रखती हैं. वर्ष 2007 में बिहार सरकार के शिक्षा परियोजना से इंदू जुड़ीं. इसके बाद से गीतों की प्रस्तुति के लिए सरकारी कार्यक्रम में इन्हें बुलाया जाने लगा. करीब डेढ़ साल पहले भी इंदू देवी ने नीतीश कुमार के समक्ष गीत प्रस्तुत किया था. लेकिन उन्हें उस दौरान प्रसिद्धि नहीं मिली थी.

संघर्ष में बीता इंदू का जीवन

इंदू देवी ने बताया कि उनके पति टेलर (दर्जी) हैं. वह 2005 से बीमार हैं. घर चलाने के लिए इंदू देवी ने दूसरों के घरों में बर्तन साफ किया. खेतों में मजदूरी कर अपने तीन बच्चों को पढ़ाया. निरंकारी सत्संग के महात्मा दीपलाल के माध्यम से सरकार के कला जत्था से जुड़ने का उन्हें मौका मिला. इसे भी पढ़ें-जनवरी">https://lagatar.in/lic-will-submit-documents-with-sebi-by-the-end-of-january-ipo-expected-by-march/">जनवरी

के आखिरी में सेबी के पास एलआईसी जमा करेगी डॉक्यूमेंट, मार्च तक आईपीओ आने की उम्मीद
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp