Patna : बिहार के मशहूर कोचिंग संचालक और यूट्यूब क्रिएटर खान सर की तबीयत बिगड़ गयी है. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि डिहाइड्रेशन, थकान और तनाव के कारण उनकी तबीयत बिगड़ गयी. इसके बाद परिजन तुरंत उन्हें अस्पताल ले गये. जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार, खान सर जब अस्पताल में भर्ती हुए थे, तब उनको ऑक्सीजन लगाया गया था. हालांकि सोशल मीडिया पर उनका लेटेस्ट फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें वो बिना ऑक्सीजन लगाये नजर आ रहे हैं. खान सर पहले से स्वस्थ भी लग रहे हैं. डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. छात्र उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं.
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
Login
0 आपके विचार...
Oldest