Search

नहीं रहे बिहार के मशहूर होम्योपैथ डॉक्टर बी. भट्टाचार्या, चिकित्सा जगत  में शोक

Patna :  होम्योपैथ चिकित्सा में महारथ हासिल बिहार के जाने माने चिकित्सक डॉ. बी भट्टाचार्य का रविवार की सुबह निधन हो गया. यहां पटेल नगर के भट्टाचार्य रोड स्थित अपने आवास में उन्होंने अंतिम सांस ली. वे 98 वर्ष के थे. उनके निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई नेताओं ने शोक जताया है. इसे भी पढ़ें-बिहारः">https://lagatar.in/bihar-acid-thrown-on-the-girl-the-handiwork-of-the-young-man-in-unrequited-love/">बिहारः

युवती पर फेंका तेजाब, एकतरफा प्यार में मनचले की करतूत डॉ. बी भट्टाचार्य  के निधन">https://lagatar.in/bihar-acid-thrown-on-the-girl-the-handiwork-of-the-young-man-in-unrequited-love/">निधन

से चिकित्सा जगत में शोक की लहर है. जानकारी के अनुसार दोपहर बाद गुलबी घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. उनका अपना पुत्र नहीं होने के कारण उनके भतीजे अंशुमान भट्टाचार्य ने मुखाग्नि दी.   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp