Patna : बिहार का पहला फ्लोटिंग रेस्टोरेंट एक बार फिर गंगा में तैरने को तैयार है. पांच साल बाद बिहार की राजधानी पटना में लोग फिर से फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का आनंद उठा सकेंगे. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने इसे फिर से शुरू करने का फैसला किया है. इस रेस्टोरेंट में खराबी आ गई थी जिसे मरम्मत के लिए भेज दिया गया था. जो अब पूरी तरह से ठीक हो गया है. गंगा में सैर करने के लिए साल 2009 में बिहार सरकार ने इसे 2 करोड़ में खरीदा था लेकिन 2017 के बाद इसमें खराबी हुई और इसका चलना बंद हो गया. अब ये 14 जनवरी के बाद कभी भी यात्रियों के लिए चलाया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें: फ्लाइट में महिला पर पेशाब मामला : आरोपी शंकर मिश्रा बेंगलुरु से गिरफ्तार
दुनियाभर में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का खूब चलन है. लोग पानी के बीच रहने और खाने-पीने का खूब शौक रखते हैं. भारत के भी कई राज्यों में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट चल रहे हैं, जो लोगों को खूब लुभाते हैं. इसमें कश्मीर की हाउस बोट दुनियाभर में चर्चित हैं. नदी या समुद्र के किनारे बसे शहरों में सरकार द्वारा इसकी शुरुआत कर सैर-सपाटे को बढ़ावा दिया जाता है, अब बिहार भी इस दिशा में आगे बढ़ रहा है.
इसे भी पढ़ें: धनबाद: बदलाव को आत्मसात करने वाली कंपनी ही लगा सकती है लंबी दौड़: अमलेंदु प्रकाश
Leave a Reply