West Champaran: एमओयू पर हस्ताक्षर करने के साथ ही बिहार में पहले हाइड्रोजन फ्यूल प्लांट खुलने का रास्ता साफ हो गया. वहीं दूसरी ओर इस प्लांट के लिए भूमि चिन्हित भी किया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार बेतिया के कुमारबाग के औद्योगिक क्षेत्र में हाइड्रोजन फ्यूल प्लांट स्थापित किया जाएगा. इस पायलट प्रोजेक्ट पर कुल 56 करोड़ रुपये खर्च होंगे. पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए देश के विभिन्न हिस्सों में ऐसे प्रोजेक्ट शुरू किए जा रहे हैं. बताया जाता है इस महीने निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा.
सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग को देखते हुए दुनिया भर में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में तेजी से कार्य हो रहा है. इसमें भारत में भी तेजी से काम हो रहा है. प्लांट के चालू होने के बाद शुद्ध जल मिलेगा. जिला मुख्यालय से वाल्मीकिनगर तक हर दिन दो बसें चलाई जाएंगी. इस प्लांट का सबसे बड़ा लाभ वीटीआर आने वाले पर्यटकों को मिलेगा. इस प्लांट से संचालित हाइड्रोजन बसें प्रतिदिन जिला मुख्यालय से वाल्मीकिनगर तक जाएंगी.
इस परियोजना के तहत एक सोलर प्लांट भी लगाया जाएगा, जिससे हाइड्रोजन का उत्पादन और उपयोग किया जाएगा. सांसद ने बताया कि पहले इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर काफी उत्साह था, लेकिन डीसीएम के कारण प्रदूषण की समस्या बनी हुई है. इसलिए अब इस प्लांट पर जोर दिया जा रहा है. कहा कि स्वच्छ ऊर्जा को लेकर वैश्विक प्रतिस्पर्धा जारी है. इसमें भारत भी तेजी से आगे बढ़ रहा है.
इसे भी पढ़ें – मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा का दांव फेल, भारत प्रत्यर्पण पर रोक नहीं, याचिका अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में खारिज
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3