Search

विशेष राज्य के दर्जे के मुद्दे पर बिहार की सियासत गरमाई

Patna : बिहार में विशेष राज्य के दर्जे पर एनडीए में ही घमासान मचा है. पहले उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने विशेष राज्य के दर्जे पर कहा था कि जरूरत नहीं है. उसके बाद मंत्री जीवेश मिश्रा सहित एक के बाद एक बीजेपी के कई मंत्रियों ने कहा कि विशेष राज्य के दर्जे की जरूरत नहीं है और आज पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद  ने भी कहा है कि विशेष राज्य की जरूरत नहीं है विशेष मदद तो केंद्र से मिल ही रहा है. विशेष राज्य के दर्जे के मुद्दे पर बिहार की सियासत गरमाई हुई है. मुख्यमंत्री लगातार बोल रहे हैं कि बिहार के विकास के लिए विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए. बिहार पिछड़ा है तो इसे आगे बढ़ाने की जरूरत है लेकिन बीजेपी के तरफ से इसमें साथ नहीं मिल रहा है. इसे भी पढ़ें – पटना">https://lagatar.in/double-murder-in-patna-woman-burns-aunt-and-cousin-alive/">पटना

में डबल मर्डर : महिला ने चाची और चचेरे भाई को जिंदा जला डाला

कई मंत्रियों ने विशेष राज्य के दर्जे का विरोध किया

बीजेपी के उपमुख्यमंत्री से लेकर कई मंत्रियों ने एक तरफ से विशेष राज्य के दर्जे का विरोध किया है. और आज पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने भी खुलकर कह दिया कि बिहार में विकास हो रहा है और केंद्र से मदद भी मिल रही है, इसलिए विशेष राज्य के दर्जे की अभी जरूरत नहीं है. विशेष राज्य का दर्जा देने में कई तरह की कठिनाई है ऐसे मुख्यमंत्री ने कहा है तो केंद्र सरकार इस पर विचार करेगी.

एनडीए में ही घमासान मचा है

वहीं, जब से नीति आयोग की रिपोर्ट आयी है, तब से जदयू विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर मुखर है. मुख्यमंत्री से लेकर जदयू के कई नेता लगातार बोल रहे हैं कि विशेष राज्य का दर्जा बिहार के विकास के लिए जरूरी है. बीजेपी का नाम लिए बिना जदयू नेताओं का यह भी कहना है कि जो इसका विरोध करेगा, वह बिहार के विकास का विरोध करेगा. इस कारण NDA में एक तरह से विशेष राज्य के दर्जे के मुद्दे पर साफ विरोधाभास देखने को मिल रहा है. जदयू के लोग खुलकर जहां समर्थन कर रहे हैं, वहीं बीजेपी के तरफ से इसकी आवश्यकता नहीं बताई जा रही है. इसे भी पढ़ें – देहरादून">https://lagatar.in/dehradun-rahul-gandhi-remembers-the-martyrs-surrounded-pm-modi-on-employment-farmers-demonetisation-gst-capitalists-corona-all/">देहरादून

:  राहुल गांधी ने शहीदों को याद किया, रोजगार, किसान, नोटबंदी, जीएसटी, पूंजीपति, कोरोना सब पर पीएम मोदी को घेरा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp