Bihar : वैभव सूर्यवंशी को 15 अक्तूबर से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन के लिए बिहार टीम का उपकप्तान बनाया गया है. टीम की कप्तानी बल्लेबाज सकीबुल गनी करेंगे. अगले साल की शुरुआत में अंडर-19 वर्ल्ड कप होना है. ऐसे में वैभव का पूरे सीजन खेलना मुश्किल है.
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने रणजी ट्रॉफी 2025-26 के पहले दो राउंड के लिए टीम जारी की है. बिहार 15 अक्तूबर को अपने पहले मैच में अरुणाचल प्रदेश से भिड़ेगा. इसके बाद 25 अक्तूबर को उसका सामना मणिपुर से होगा.
14 साल के वैभव ने भारत की अंडर-19 टीम के लिए खेलते हुए इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में शतक जड़े हैं. वैभव ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंडिया अंडर-19 टीम के लिए खेलते हुए ब्रिस्बेन में पहले यूथ टेस्ट में 78 गेंदों पर शतक लगाया. ऑस्ट्रेलिया में हुई मल्टी-डे सीरीज में वह दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने तीन पारियों में कुल 133 रन बनाए. भारत ने यह सीरीज 2-0 से जीती.
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यूथ वनडे में तीन मैचों में 124 रन बनाए. इसमें एक 68 गेंदों में 70 रन की पारी भी शामिल थी. इससे पहले, इंग्लैंड के खिलाफ 5 यूथ वनडे मैचों में उन्होंने 174.02 के स्ट्राइक रेट से 355 रन बनाए थे.
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के पास रणजी ट्रॉफी के लिए टीम का चयन करने के लिए सिलेक्टर्स नहीं थे. हालांकि, BCCI के आदेश के बाद एसोसिएशन ने दो सदस्यीय पैनल बनाकर टीम का ऐलान किया. BCCI ने BCA को जल्द से जल्द पांच सदस्यीय सिलेक्शन पैनल नियुक्त करने का निर्देश दिया है.
सकीबुल गनी (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी (उपकप्तान), पीयूष कुमार सिंह, भास्कर दुबे, अर्नव किशोर, आयुष लोहारूका, बिपिन सौरभ, अमोद यादव, नवाज खान, साकिब हुसैन, राघवेंद्र प्रताप सिंह, सचिन कुमार सिंह, हिमांशु सिंह, खालिद आलम और सचिन कुमार.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment