Search

बिहार : IAS अधिकारी ने पेश की मिसाल, सरकारी अस्पताल में कराया पत्नी का प्रसव

Patna :  आपने अक्सर सुना है कि सरकारी अधिकारी अक्सर सरकारी स्कूलों और अस्पतालों में जाने से बचते हैं.  क्योंकि निजी संस्थानों की सुविधाएं और गुणवत्ता सरकारी संस्थानों की तुलना में बेहतर होती हैं. लेकिन बिहार के एक अधिकारी ने इस सोच को गलत साबित करते हुए एक नयी मिसाल पेश की है. अरेराज अनुमंडल के एसडीओ अरुण कुमार ने सरकारी स्वास्थ्य सेवा पर भरोसा जाताया है और अपनी पत्नी इति चतुर्वेदी, जो वरीय उप समाहर्ता भी हैं, का प्रसव सरकारी अस्पताल में कराया. सोमवार सुबह गोरखपुर एमएस अस्पताल में अरुण कुमार की पत्नी इति ने बेटी को जन्म दिया. डॉक्टरों के अनुसार, जच्चा-बच्चा दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं. एसडीओ अरुण कुमार के इस कदम से न केवल उनका परिवार, बल्कि आम जनता को भी सकारात्मक संदेश मिला है. इससे लोगों को प्रेरणा मिलेगी कि वे सरकारी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं. अरुण कुमार ने मीडिया को दिये इंटरव्यू में कहा कि उनका यह निर्णय सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं पर भरोसा जताने और लोगों के बीच विश्वास पैदा करने की सोच के साथ लिया गया. उनका यह प्रयास सरकारी अस्पतालों में इलाज को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करने में मददगार साबित हो सकता है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp