डीएमसीएच के पास कुल 275 एकड़ जमीन
बता दें कि डीएमसीएच के पास कुल 275 एकड़ जमीन है. दरभंगा एम्स को डीएमसीएच की 200 एकड़ जमीन पर बनाया जाना है. जिसका भूमि हस्तांतरण बिहार सरकार ने भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय को कर दिया है. केंद्र सरकार पहले ही एम्स के लिए बजट स्वीकृत कर चुकी है. अब जमीन पर मिट्टी भराई का काम खत्म होने के बाद बाद भवन निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी.जलवायु अनुकूल खेती की कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया
पटना से हेलीकॉप्टर से सबसे पहले सीएम कुशेश्वरस्थान के फुहिया पहुंचे, जहां उन्होंने नदी पर बन रहे तटबंध का निरीक्षण किया. उसके बाद मुख्यमंत्री ने कुशेश्वरस्थान में जलवायु अनुकूल खेती की कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया. कुशेश्वर स्थान के नंदकिशोर उच्च विद्यालय के मैदान उन्होंने जनसंवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस ने अपनी समस्याएं सीएम के समक्ष रखीं. नीतीश कुमार ने भी लोगों को जल्द से जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन दिया. बिहार उपचुनाव में जीत के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कुशेश्वर स्थान की जनता के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है.किसानों को इससे काफी फायदा होगा
नंदकिशोर उच्च विद्यालय मैदान से आम लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि `इसके पहले कुशेश्वरस्थान आने पर यहां की भीषण बाढ़ और जलजमाव की समस्या को काफी नजदीक से देखा था. उसी समय जल संसाधन मंत्री संजय झा से बात की थी और कुशेश्वर स्थान को जलजमाव और बाढ़ की समस्या से जितना हो सके उतना निजात दिलाने की योजना पर काम शुरू करने को कहा था. मुख्यमंत्री ने कहा कि कुशेश्वरस्थान का इलाका चौर का इलाका है. नीची जमीन होने की वजह से यहां अधिकतर जगहों पर पानी लगा रहता है, जिसकी वजह से यहां सामान्य खेती नहीं हो पाती है. इसी को ध्यान में रखते हुए जलवायु अनुकूल खेती की कई परियोजनाएं यहां शुरू की जा रही है. किसानों को इससे काफी फायदा होगा.जयनगर में कई योजनाओं का कार्यारंभ करेंगे
मुख्यमंत्री के दरभंगा दौरे में जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी और गौड़ाबौराम की विधायक स्वर्णा सिंह समेत एनडीए के कई नेता और विभागीय अधिकारी मौजूद रहे. सीएम शुक्रवार को मधुबनी जिले में भी कई योजनाओं का कार्यारंभ करेंगे. मुख्यमंत्री मधुबनी में रात्रि विश्राम करेंगे और 17 दिसंबर को जयनगर में जल संसाधन विभाग की योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे. उसके बाद सीएम पटना लौट जायेंगे. इसे भी पढ़ें – 1971">https://lagatar.in/tribute-paid-to-the-brave-martyrs-of-1971-war-vijay-diwas-celebrated-with-simplicity-due-to-the-death-of-bipin-rawat/">1971युद्ध के वीर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, बिपिन रावत के निधन के कारण सादगी से मना विजय दिवस [wpse_comments_template]