Samastipur: बिहार के स्नेक मैन के नाम से चर्चित जय कुमार सहनी की आखिर में सांप के डसने से मौत हो गई. जिन सांपों को उन्होंने कई बार बचाकर नई जिंदगी दी, आखिर में वे उसी के शिकार हो गए.
मिली जानकारी के अनुसार बीते बुधवार को उन्हें पास के गांव में एक विषैला सांप को पकड़ने के लिए बुलाया गया था. जय तुरंत मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू की कोशिश करने लगे. इसी बीच सांप ने उनके दाहिने हाथ के अंगूठे में काट लिया. इससे उनकी तबीयत बिगड़ने लगी.
बिगड़ती हालत को देखकर परिजनों और ग्रामीण उन्हें समस्तीपुर सदर अस्पताल ले गये. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. एक छोटी सी चूक ने जय की जान ले ली.
बता दें कि ताजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बसही भिंडी निवासी जय कुमार सहनी को लोग स्नेक मैन और सांपों का रक्षक कह कर बुलाते थे. उन्होंने अब तक दो हजार से अधिक सांपों को बचाया था. उनकी पहचान पूरे बिहार में थी. वे समस्तीपुर जिला ही नहीं पड़ोस के भी जिले में जाकर सांपों को बचाते थे.
वे सांप को बचाने के अलावा लोगों को सांप से बचने के तरीके बताते थे. काटने पर बचाव के तरीके बताते थे. लेकिन जिस नाग वंश की रक्षा के लिए वह हमेशा तैयार रहते थे, उसी नाग वंश के एक जहरीले सांप ने उन्हें डस लिया और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें- आतंकवादियों, उनके मददगारों के खिलाफ होगी निर्णायक कार्रवाई : पीएम मोदी