Search

बिहटा : मवेशी लदे ट्रक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, कोलकाता में सप्लाई करने की थी तैयारी

Bihar : बिहार में शराब और पशु तस्करी का काम धड़ल्ले से हो रहा है. ताजा मामला पटना के बिहटा थानाक्षेत्र का है. यहां बिहटा-सरमेरा मार्ग में बुधवार देर रात मवेशी लदे ट्रक को जब्त किया है. साथ ही तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. इसमें एक ट्रक का चालक भी शामिल है. यह कार्रवाई पशु क्रूरता विभाग दानापुर अनुमंडल के इंस्पेक्टर अयाज आलम और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से की है. गिरफ्तार किये गये तस्करों की पहतचान बक्सर जिला निवासी लक्ष्मण यादव, मो. शहजाद हुसैन और भोला अंसारी के रूप में हुई है. (पढ़ें, रांची">https://lagatar.in/ranchi-preferred-in-charge-appointed-in-8-districts-including-ranchi-for-successful-operation-of-liquor-shop/">रांची

: शराब दुकान के सफल संचालन के लिए रांची समेत 8 जिलों में वरीय प्रभारी नियुक्त)

पशु तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी

प्रशिक्षु डीएसपी डॉ. अनू कुमारी और अयाज आलम ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बिहटा-सरमेरा मार्ग से मवेशी को झारखंड नंबर ट्रक से कोलकाता ले जाया जा रहा है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई की गयी और मवेशी लदे ट्रक के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया गया. बताया कि तीनों से पूछताछ की जा रही है. वहीं मवेशियों को गोशाला में भेजने की तैयारी की जा रही है. बता दें कि बिहार के समस्तीपुर में पशु तस्करों ने थानाध्यक्ष की गोली मार कर हत्या कर दी थी. जिसके बाद से पुलिस सख्त हो गयी है और पशु तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसे भी पढ़ें : चतरा">https://lagatar.in/chatra-tandwa-police-arrested-jjmp-militant-demanded-levy-from-simplex-company/">चतरा

: टंडवा पुलिस ने जेजेएमपी उग्रवादी को किया गिरफ्तार, सिंपलेक्स कंपनी से मांगी थी लेवी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp