Search

अज्ञात वाहन से बाइक की हुई टक्कर, इलाज के दौरान युवक की मौत

Dhanbad : धनबाद">https://dhanbad.nic.in/hi/">धनबाद

के राजगंज थाना क्षेत्र के बगदाहा में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी है. युवक की पहचान विवेक महतो के रूप में हुई है. आसपास के लोगों ने बताया कि विवेक दैनिक मजदूरी का काम करता था. विवेक काम करके बाइक से घर लौट रहा था. इसी क्रम में किसी अज्ञात वाहन ने उसे धक्का मार दिया. धक्का लगने के कारण विवेक की हालत गंभीर हो गयी. गंभीर हालत में विवेक को देखकर वहां स्थानीय लोग जुट गये. लोगों ने घटना की सूचना 108 एंबुलेंस को दी. लोगों ने बताया कि आये दिन इस रोड पर दुर्घटनाएं होती रहती है. इसे भी पढ़े :नंदीग्राम">https://lagatar.in/nandigram-sangram-bjp-leader-shubendu-adhikari-filed-nomination-said-bengal-will-be-transformed-with-the-blessings-of-the-public/36567/">नंदीग्राम

संग्राम  : भाजपा नेता शुवेंदु अधिकारी ने नामांकन दाखिल किया, कहा, जनता के आशीर्वाद से बंगाल में परिवर्तन आयेगा

इलाज के क्रम में हुई मौत

विवेक को धनबाद के एसएनएमएमसीएच हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. इलाज करने के दौरान विवेक की मौत हो गयी. मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस जांच में डुट गयी है.  फिलहाल पता नहीं चल पाया है कि किस वाहन ने धक्का मारा है. इसे भी पढ़े :Rahul">https://lagatar.in/rahul-vaidya-dedicated-a-song-to-girlfriend-disha-parmarthe-audience-was-very-appreciative/36606/">Rahul

Vaidya ने गर्लफ्रेंड Disha Parmar को किया सॉन्ग डेडिकेट, दर्शकों ने की खूब तारीफ

अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला था विवेक

आपको बता दें कि विवेक की दो बेटियां है. विवेक के ऊपर ही अपने पूरे परिवार की जिम्मेदारी थी. विवेक अपने परिवार में एक मात्र कमाने वाला सदस्य था. इसे भी पढ़े :दुनिया">https://lagatar.in/world-is-now-starting-to-understand-us-as-a-country-with-largest-democracy-as-electoral-dictatorship/36598/">दुनिया

अब हमें “सबसे बड़ा लोकतंत्र” से “चुनावी तानाशाही” वाला देश समझने लगी है

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp