धनबाद : लोहारबरवा के समीप पल्सर सवार ने मजदूरों से भरे एक ऑटो को टक्कर मार दी. टक्कर से ऑटो पलट गया और एक मजदूर की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. दुर्घटना में अन्य 4 लोग घायल भी हुए हैं. ऑटो में कुल 11 मजदूर सवार थे, जिनमें गोविंदपुर के खिलकनाली निवासी सुभाष बाउरी (मजदूर) की मौत हो गई. दुर्घटना के बाद ऑटो व पल्सर सवार भाग निकले. हालांकि पुलिस ने पल्सर को जब्त कर लिया है. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लगी हुई थी. यह भी पढ़ें : छठ">https://lagatar.in/announcement-of-running-many-special-trains-after-chhath/">छठ
के बाद कई स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान [wpse_comments_template]
बाइक ने ऑटो को मारी टक्कर, एक की मौत

Leave a Comment