Hazaribagh: चुरचू के गोंदवार निवासी सुरुजमिन सोरेन (30) एवं उसकी सास मूर्ति टुडू (50) की रामगढ़ के कोठार चौक पर भीषण सड़क हादसे में घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जबकि सोनाराम मुर्मू (38 ) की हालत नाजुक बताई जा रही है. वह रांची आरएमसीएच के एसीयू में भर्ती है. जानकारी के अनुसार सोनाराम मुर्मू अपनी बाइक पर पत्नी व सास को लेकर रांची की ओर जा रहा था. उसी क्रम में रामगढ़ के कोठार चौक पर एक हाइवा ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे घटना स्थल पर ही उनकी पत्नी और सास की मृत्यु हो गई, जबकि सोनाराम मुर्मू का रांची आरएमसीएच में इलाज चल रहा है, जिसकी स्थिति बहुत ही नाजुक बताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें – भारत ने अप्रैल में 2.61 करोड़ टन कोयले का किया आयात, 2023 के मुकाबले 13 फीसदी बढ़ा
[wpse_comments_template]