धनबाद : वर्ल्ड डायबिटीज डे के अवसर पर बाइक रैली निकाली गई. रोटरी क्लब ऑफ धनबाद एवं झारखंड डायबिटिक एंड आई केयर सेंटर ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम आयोजित किया. लोगों को मधुमेह के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से रैली निकाली गई. रैली को धनबाद के जिला प्रधान न्यायाधीश राम शर्मा ने जोड़ाफ़ाटक से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो बलियापुर रोड पर जाकर समाप्त हुई. झारखंड डायबिटिक एंड आई केयर के निदेशक डॉ अजय पटवारी ने बताया कि कोविड के संक्रमण काल में ही हमने महसूस किया है कि लोगों की स्वास्थ्य सुविधाओं तक उचित पहुंच नहीं है. उन्हें बहुत भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसी कारण इस वर्ष का हमारा थीम है सभी तक स्वास्थ्य सुविधाएं आसानी से पहुंचाना. उसके लिए टेलीकंसल्टेशन, मेडिसिन एवं टेस्ट को घर पर करने की सुविधा की शुरुआत की गई है. डॉ सीमा पटवारी ने जानकारी देते हुए कहा कि मधुमेह के प्रति ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है, क्योंकि यह बीमारी आंखों की रोशनी छीन सकती है. कार्यक्रम में 50 लोगों की निःशुल्क मधुमेह, बी पी एवं अन्य जांच की गई. इस अवसर पर निर्मल ड्रोलिया, रोटेरियन राजीव गोयल (अध्यक्ष, रोटरी क्लब), रोटेरियन विकास शर्मा, रोटेरियन कनव बाली, दीपा गोयल एवं रोटरी क्लब तथा झारखंड डायबिटिक एंड आई केयर के अन्य सभी सदस्य मौजूद थे. यह भी पढ़ें : थेलेसिमिया">https://lagatar.in/uproar-over-not-admitting-thalassemia-victim-child/">थेलेसिमिया
पीड़ित बच्चे को भर्ती नहीं करने पर हंगामा [wpse_comments_template]
वर्ल्ड डायबिटीज डे पर निकली बाइक रैली

Leave a Comment