नारगा में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, पोस्टमार्टम के डर से परिजन घर ले गए शव

Jamshedpur : एमजीएम थाना इलाके में एनएच 33 पर नारगा में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर 26 वर्षीय युवक दीपक गोराई की मौत हो गई. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दीपक गोराई मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर नारगा लौट रहा था. इसी बीच शाम 6.00 बजे अज्ञात वाहन चालक ने तेजी और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए धक्का मार दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर उसकी मौत हो गई. स्थानीय लोगों के द्वारा परिवार के सदस्यों को सूचना दी गई. सूचना पाकर परिवार के लोग पहुंचे और शव को उठाकर अपने घर ले गए. देर रात दीपक के परिवार के लोग अपने गांव के लोगों के साथ थाना पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. परिजनों का कहना था कि वह पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते हैं, जिसके कारण शव को अपने घर ले गए. थाना प्रभारी मिथलेश कुमार के द्वारा समझाने के बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए. युवक खेती बाड़ी का काम करता था. [wpse_comments_template]
Leave a Comment