Simdega : कोलेबिरा थाना क्षेत्र के बाघचंडी के पास बाइक दुर्घटना में दो व्यक्ति घायल हो गए. जिनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई. जानकारी के अनुसार खैरणटोली निवासी सज्जाद और अलीम नमक दो व्यक्ति एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बाइक से बानो की तरफ जा रहे थे. इसी क्रम में बाघचंडी के पास उनका बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद दोनों घायलों को कोलेबिरा अस्पताल लाया गया. जहां उनमें से सज्जाद की इलाज के क्रम में मौत हो गई. वहीं दूसरे घायल अलीम को प्राथमिक इलाज करने के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. पुलिस पूरे मामले के अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है. इसे भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-bhagat-who-had-gone-to-worship-in-the-village-was-murdered-dead-body-found-lying-in-the-bushes/">गिरिडीह
: गावां में पूजा करने गए भगत की हत्या, शव झाड़ियों में पड़ा मिला [wpse_comments_template]
सड़क हादसे में बाइकसवार की मौत

Leave a Comment