Search

पलामू: सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

Medininagar: सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई. मृतक की पहचान हुसैनाबाद के बड़ेपुर गांव के निवासी धर्मेंद्र चौधरी के रूप में हुई है. घटना हुसैनाबाद के जपला दंगवार मुख्य सड़क पर दुलहर गांव के समीप हुई. तेज रफ्तार बाइक की पोल से टक्कर हो गई. जिसमें एक युवक की मौत हो गई. वहीं दो घायल हो गए. घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद में किया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए दोनों को एमएमसीएच मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया. घायलों के नाम जॉनी कुमार 20 वर्ष व अनुज कुमार 27 वर्ष है. पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है.
  इसे भी पढ़ें - ED">https://lagatar.in/big-action-by-ed-glocal-university-worth-rs-4440-crore-of-former-mlc-mohammad-iqbal-seized-in-saharanpur/">ED

की बड़ी कार्रवाई, सहारनपुर में पूर्व MLC मोहम्मद इकबाल की 4440 करोड़ की ग्लोकल यूनिवर्सिटी जब्त
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp