Search

बोकारो में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत, प्राथमिकी दर्ज

चास आईटीआई मोड़ पास हुई दुर्घटना

Bokaro: बोकारो रामगढ़ फोरलेन में मंगलवार को सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत हो गयी. घटना चास आईटीआई मोड़ के पास की है. बताया जाता है कि धनबाद निवासी बोरवेल ऑपरेटर रूपलाल मरांडी मोटरसाइकिल संख्या जेएच09 एबी 5606 से चास की ओर जा रहा था. इस दौरान तेज गति से आ रहे अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आ गया. ट्रक काफी दूर तक बाइक समेत मृतक को घसीट कर ले गया.

ट्रक चालक फरार

मौके पर ग्रामीणों ने देखा तो रूपलाल को ट्रक से बाहर निकालकर उसे चास अनुमंडलीय अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टर ने रूपलाल को मृत घोषित कर दिया. इधर आसपास के लोग ट्रक का पीछा करने लगे. पीछा करता देख चालक योधादिह मोड़ के पास ट्रक छोड़ कर फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद चास पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रक को जब्त कर लिया. बोरवेल के मालिक अंजिल कुमार की सूचना पर मृतक के भाई कैलाश मांझी धनबाद से बोकारो पहुंचे. उनके बयान पर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp