Nitish Thakur
Goilkera : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर-सोनुवा मेनरोड पर सोनुवा थाना क्षेत्र के आसनतालिया स्कूल के पास किसी वाहन के धक्के से बाइक सवार मामा व भगिना की मौत हो गई. घटना बुधवार रात की है. दोनों शवों का पोस्टमार्टम गुरुवार को चक्रधरपुर के अनुमंडल अस्पताल में कराया गया. बताया गया कि गजपुर गांव निवासी 65 वर्षीय पद्मलोचन महतो अपने भगिना सुभाष चंद्र महतो के साथ बाइक से चक्रधरपुर गये थे. गजपुर वापस आने के दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को धक्का मार दिया और फरार हो गया.
बाइक चला रहे भगिना सुभाष चंद्र महतो की मौत मौके पर हो गई. जबकि, पीछे बैठे मामा पद्मलोचन महतो की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हुई. दोनों शवों का पोस्टमार्टम चक्रधरपुर के अनुमंडल अस्पताल में कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर दुर्घटना को अंजाम देने वाले वाहन की खोजबीन में जुटी हुई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment