Hazaribagh: शहर के कोर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंदूर इंडियन रेस्टोरेंट के पास शनिवार की रात हुई सड़क दुर्घटना में चुरचू ग्राम निवासी नागेश्वर के 31 वर्षीय युवक रामदेव कुमार नागेश्वर ग्राम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बताया जाता है कि रामदेव होटल से काम कर बाइक से चुरचू लौट रहा था. इसी दौरान एक पल्सर बाइक से आमने-सामने की टक्कर हो गई. पल्सर पर दो ब्राउन शुगर के नशेड़ी सवार थे. सड़क दुर्घटना में रामदेव की मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. रविवार को पोस्टमार्टम में देरी होने के बाद कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह, कांग्रेस जिला अध्यक्ष शैलेंद्र यादव, विनोद कुशवाहा परवेज आलम अपने समर्थकों के साथ अस्पताल पहुंचे तब पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू हुई. कांग्रेस नेताओं ने परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया. कांग्रेस नेताओं ने इस घटना पर दुख जताते हुए ब्राउन शुगर के कारोबार पर रोक लगाने की मांग की.
इसे भी पढ़ें – कक्षा KG से 12वीं तक बदला समय, सुबह 7 बजे से 11:30 तक स्कूल
युवक होटल में काम कर गुजारा करता था
कहा कि शहर के चौक चौराहे से लेकर होटल, ढाबा और रेस्टोरेंट में भी शराब के साथ ब्राउन शुगर खपाई जा रही है. पुलिस हाथ पर हाथ धर कर बैठी है. मौके पर नगवा पंचायत के मुखिया विनय कुमार, गणेश प्रसाद मेहता, अर्जुन प्रसाद, रोहित कुमार महेंद्र मेहता, अजीत मेहता, संजय मेहता, जय किशोर मेहता, सुरेश मेहता, प्रेम कुमार, भोला प्रसाद, राज राणा संदीप कुमार आदि ने बताया कि मृतक गरीब परिवार से जुड़ा है. उसका बीपीएल सूची में भी नाम है. होटल में काम कर वह अपना गुजारा करता था. उसे एक 12 वर्ष की लड़की तथा दो लड़का है. एक लड़का सात वर्ष और दूसरा पांच वर्ष का है. जिला प्रशासन ब्राउन शुगर के कारोबार पर रोक लगाए. साथ ही ट्रैफिक नियमों का पालन करने हेलमेट चेकिंग अभियान शुरू करे. साथ ही पीड़ित परिवार को मुआवजा देने का काम करे. जल्द ही ग्रामीणों का शिष्टमंडल डीसी नैंसी सहाय से मिलकर उचित मुआवजा की मांग करेगा.
इसे भी पढ़ें – हजारीबाग: मीठा तालाब स्थित पार्क के सुरक्षा गार्ड का शव बरामद