Search

बिहार के कटिहार में बाइक चोरी के आरोपी को पेड़ से उल्टा लटका कर पीटा

Katihar: बाइक चोरी के आरोपी को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. इसके बाद युवक को पेड़ से उल्टा लटकाकर जमकर पीटा. किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. यह घटना बारसोई थाना क्षेत्र की है. आरोपी के परिजनों को जब इसकी सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के सामने हाथ पैर जोड़कर युवक को छोड़ने की मिन्नतें करने लगे. लेकिन किसी को दया नहीं आई और युवक को पेड़ से उल्टा लटका कर लोग पीटते रहे. कुछ देर बाद आरोपी युवक की मां और कुछ अन्य लोगों ने जब विनती की तो 20 हजार रुपये लेने के बाद युवक को छोड़ दिया गया. इसे भी पढ़ें-बिहार">https://lagatar.in/a-war-of-words-over-yogi-model-vs-nitish-model-in-bihar-assembly/">बिहार

विधानसभा में योगी मॉडल बनाम नीतीश मॉडल पर जुबानी जंग

युवक पर कई सालों से बाइक चोरी का धंधा करने का आरोप

बताया जा रहा है कि बारसोई थाना क्षेत्र के करणपुर पंचायत से बाइक चोरी कर युवक फरार हो गया था. करणपुर के ग्रामीण नगर पंचायत स्थित सिसबन्नी पहुंच कर आरोपी को बंधक बनाकर ले गए. इसके बाद पेड़ में लटका कर युवक को जमकर पीटा. ग्रामीणों का आरोप है कि युवक कई सालों से बाइक चोरी का धंधा करता है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. इसे भी पढ़ें-विवादों">https://lagatar.in/president-of-bihar-cricket-association-embroiled-in-controversies-allegations-of-selection-of-players-by-taking-money-fir-of-rape-is-also-registered/">विवादों

में घिरे बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष, पैसा लेकर खिलाड़ियों के चयन का आरोप, दर्ज है रेप की प्राथमिकी भी
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp