Deoghar: जिला पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले एक गैंग का पर्दाफाश किया है. और इस गैंग के चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है. साथी ही इनके पास से तीन बाइक भी बरामद किया गया है. इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार, देवघर में लगातार हो रही बाइक चोरी के उद्भेदन के लिए एसपी अश्विनी सिन्हा ने डीएसपी मंगल सिंह जामुदा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया था. इस विशेष टीम में नगर थाना प्रभारी, जसीडीह थाना प्रभारी, कुंडा थाना प्रभारी और रिखिया थाना प्रभारी भी शामिल थे. इस विशेष टीम को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बाइक चोरी के आरोपी ठाढ़ीदुलमपुर मोहल्ला के रहने वाले रवि साह को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया था.
बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश
आपको बता दें कि एक अन्य मामले में कुंडा थाना के गरभुआडीह के रहने वाले टुनटुन मंडल को गिरफ्तार किया गया था. इसके अलावा गुप्त सूचना के बाद हुई छापेमारी में चोरी के बाइक के साथ पोखरिया के मुरारी महतो को गिरफ्तार किया गया. इन सबके अलावे कुंडा थाना क्षेत्र से हुई बाइक चोरी के मामले में गरभुआडीह के दिनेश दास को पकड़ा गया. उसके घर से चोरी की बाइक भी बरामद की गई है. फिलहाल पुलिस ने अलग अलग चोरी के बाइक के मामले में इन चार लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं इनके पास से लाल एवं काला रंग का पल्सर बाइक, एक पैशन-प्रो और एक मोडिफाइड बाइक बरामद किया गया है.