Search

बिलासपुर में ट्रेन हादसा: पैसेंजर व मालगाड़ी की टक्कर में 4 लोगों की मौत, कई घायल

Chattisgarh : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक बड़ी खबर आ रही है जहां मंगलवार की शाम को बड़ा रेल हादसा हुआ है. बिलासपुर-कटनी सेक्शन में पैसेंजर ट्रेन और एक मालगाड़ी में सीधी और भीषण टक्कर हो गई. 

 

इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है. और दर्जनों घायल है. यह दुर्घटना आज शाम लगभग 4 बजे के आसपास हुई, जब पैसेंजर ट्रेन विपरीत दिशा से आ रही थी. टक्कर इतनी भयंकर थी कि यात्री ट्रेन के डिब्बे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए और मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गए.

 

हादसे की सूचना मिलते ही बचाव कर्मी भी तुरंत मौके पर पहुंच गए हैं और राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया है. बिलासपुर के डीसी संजय अग्रवाल ने बताया, बिलासपुर के पास एक लोकल ट्रेन और मालगाड़ी के बीच आखिरी और पहले डिब्बे में टक्कर हो गई. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है. 

 

वहीं आईजी संजीव शुक्ला ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया मेमू ट्रेन का इंजन और मालगाड़ी के सबसे पीछे के डिब्बे में टक्कर हुई है. इसमें कुछ लोग घायल हुए हैं. बचाव अभियान जारी है. इसके अलावा एक शख्स अंदर फंसा हुआ है और उसे बाहर निकालने के लिए रेसक्यू ऑपरेशन जारी है.


यह दुर्घटना बिलासपुर-कटनी सेक्शन पर उस समय हुई जब कोरबा पैसेंजर ट्रेन लाल खदान इलाके के पास एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कुछ डिब्बे एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए और कई डिब्बे पटरी से उतर गए और ओवरहेड तार और सिग्नलिंग सिस्टम बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. इससे इस रूट पर रेल परिचालन बाधित हो गया.


रेलवे बचाव दल, आरपीएफ कर्मी और स्थानीय पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए मौके पर पर पहुंच गए. इमरजेंसी मेडिकल टीमें भी घायलों का इलाज कर रही हैं. इस हादसे का असर अन्य ट्रेनों की आवाजाही पर भी पड़ा है. हादसे के बाद कुछ ट्रेनें कैंसिल कर दी गई है जबकि कुछ डायवर्ट कर दी गई हैं.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp