Search

बिलावल भुट्टो ने भी माना, आतंकवाद का समर्थन कोई सीक्रेट नहीं

Islamabad : पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने कहा कि पाकिस्तान शांतिप्रिय देश है और इस्लाम शांतिपूर्ण धर्म है. कहा कि हम युद्ध नहीं चाहते, लेकिन अगर कोई हमारे सिंधु पर हमला करेगा तो वह भी युद्ध के लिए तैयार रहे. भारत को चेताते हुए कहा, हम युद्ध का ढोल नहीं पीटते, अगर हमें उकसाया गया तो पाकिस्तान की दहाड़ से आप बहरे हो जाओगे. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का अमेरिका के लिए डर्टी वर्क करने वाले बयान के बाद बिलावल भुट्टो ने स्काई न्यूज के साथ इंटरव्यू में यह बात कही. ख्वाजा आसिफ के बयान पर कहा कि मुझे नहीं लगता कि यह कोई सीक्रेट है. यह पाकिस्तान का इतिहास रहा है. हमने हर बार कट्टरपंथ को झेला है. लेकिन इससे हमें नुकसान हुआ है. हमने इससे सबक भी लिया है. भुट्टो ने मान लिया कि पाकिस्तान का इतिहास आतंक से भरा हुआ रहा है. इससे पहले गुरुवार को मीरपुर खास में एक रैली को संबोधित करते हुए भुट्टो ने यही बात कही थी. बता दें कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने स्काई न्यूज को दिए इंटरव्यू में माना था कि पाकिस्तान का आतंकवाद का समर्थन करने और टेरर फंडिंग का लंबा इतिहास रहा है. कहा था कि हम लोग 30 साल से इस गंदे काम को अमेरिका के लिए करते आ रहे हैं. उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान हाई अलर्ट पर है. हम अपने परमाणु हथियारों का केवल तभी इस्तेमाल करेंगे जब हमारे अस्तित्व पर सीधा खतरा होगा. इसे भी पढ़ें : विझिंजम">https://lagatar.in/inauguration-of-vizhinjam-port-pm-said-many-people-will-lose-sleep/">विझिंजम

पोर्ट का उद्घाटन, बोले पीएम, कई लोगों की नींद हराम हो जायेगी
Follow us on WhatsApp