सरकार और अर्नब गोस्वामी को पुलवामा हमले की सूचना 4 दिन पहले से थी! पढ़ें, लीक चैट
जमीन से जुड़ी अधिक जानकारी सार्वजनिक नहीं की गयी है
बिल गेट्स ने अमेरिका के लुसियाना में 69 हजार एकड़, अर्कंसस में करीब 48 हजार एकड़, एरिजोना में 25 हजार एकड़ खेती योग्य जमीन खरीदी है. अब तक यह साफ नहीं हुआ है कि बिल गेट्स ने क्यों खेती की इतनी अधिक जमीन खरीदी है. इन जमीन से जुड़ी अधिक जानकारी सार्वजनिक नहीं की गयी है. बिल गेट्स ने सिर्फ खेती योग्य जमीन में इंवेस्टमेंट नहीं किया है. बल्कि तमाम तरह की कुल 2,68,984 एकड़ जमीन के वे मालिक बन चुके हैं. ये जमीन अमेरिका के 19 राज्यों में स्थित है. इनमें एरिजोना में स्थित जमीन भी शामिल जिस पर स्मार्ट सिटी बसाने की योजना है. इसे भी पढ़ें : सवाल">https://lagatar.in/ask-questions-not-to-the-person-in-power-but-only-to-the-condition-that-the-government-should-not-belong-to-the-bjp/18307/">सवालसत्तासीन व्यक्ति से नहीं विपक्ष से पूछें, बस शर्त यह कि सरकार भाजपा की ना हो
वॉशिंगटन में 16 हजार एकड़ जमीन खरीदी
बिल गेट्स ने ये जमीन सीधे तौर से, साथ ही पर्सनल इंवेस्टमेंट एन्टिटी कास्केड इंवेस्टमेंट के जरिए खरीदी है. रिपोर्ट्स के अनुसार बिल गेट्स ने 2018 में अपने गृह राज्य वॉशिंगटन में 16 हजार एकड़ जमीन की खरीद की थी. इनमें हॉर्स हैवेन हिल्स क्षेत्र की 14,500 एकड़ जमीन भी शामिल है, जो उन्होंने 1251 करोड़ रुपये में खरीदी थी. इसे भी पढ़ें : पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-launches-corona-vaccination-sentimental-remembering-corona-era/18258/">पीएममोदी ने किया कोरोना टीकाकरण का शुभारंभ, कोरोना काल को याद कर हुए भावुक

Leave a Comment