राज्यपाल को `अतिथि` या `विजिटर` के तौर पर भी हटाने की तैयारी
पश्चिम बंगाल सरकार राज्यपाल जगदीप धनखड़ को राज्य के निजी विश्वविद्यालयों में `अतिथि` या `विजिटर` के तौर पर हटाने के लिए कानून में संशोधन करने की तैयारी कर रही है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सरकार की योजना इस पद पर राज्य के शिक्षा मंत्री को नियुक्त करने की है.सीएम और राज्यपाल के बीच तनातनी की स्थिति
बंगाल में सीएम ममता और राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बीच विवाद नया नहीं है. कई मुद्दों पर दोनों के बीच तनातनी की स्थिति बनी हुई है. ममता राज्यपाल पर सीधे केंद्र के आदेश थोपने का आरोप लगाती हैं. वहीं, राज्यपाल कहते हैं कि वह जो भी कार्य करते हैं, वह संविधान के मुताबिक होता है. चाहे बात विधानसभा का सत्र बुलाने की हो या किसी नए विधायक को शपथ दिलाने की, बंगाल में तकरीबन हर मामले पर सियासी विवाद पैदा हो जाता है. चुनाव बाद राज्य में हुई हिंसा को लेकर भी सीएम और राज्यपाल में टकराव हुआ था. इसे भी पढ़ें - IPL">https://lagatar.in/bcci-became-rich-by-selling-ipl-media-rights-will-get-so-many-crores-from-tv-and-digital-rights/">IPLमीडिया राइट्स बेचकर मालामाल हुआ BCCI, TV और डिजिटल राइट्स से मिलेंगे इतने करोड़ ! [wpse_comments_template] झारखंड की ताजा खबर, झारखंड न्यूज, झारखंड न्यूज पोर्टल, बिहार की ताजा खबरें, बिहार-झारखंड की ताजा खबरें, राष्ट्रीय खबरें

Leave a Comment