: यूएई के भारतीय दूतावास में बिहार व झारखंड के कवियों ने सुनाई देशप्रेम की कविताएं)
मुकेश अंबानी की जगह स्टीव वाल्मर ने ली
एशिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान और लंबे समय से दुनिया के शीर्ष अरबपतियों में शुमार रहे मुकेश अंबानी अब टॉप-10 अमीरों की लिस्ट में शामिल नहीं रहे. रईसों की लिस्ट में अंबानी 11वें पायदान पर फिसल गये हैं. फोर्ब्स के रियल टाइम बिलेनियर (Forbes Real Time Billionaires) इंडेक्स के मुताबिक, अंबानी की नेटवर्थ घटकर 87.4 अरब डॉलर रह गयी. अंबानी की जगह अरबपति स्टीव वाल्मर ने ले ली है. स्टीव वाल्मर 88.1 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ 10वें पायदान पर पहुंच गये हैं. इसे भी पढ़ें : एक्टिविस्ट">https://lagatar.in/fir-against-activist-medha-patkar-accused-of-misappropriation-of-funds/">एक्टिविस्टमेधा पाटकर पर एफआईआर, फंड के गलत इस्तेमाल का लगा आरोप
अडानी ने दुनिया के कई अरबपतियों को छोड़ा पीछे
गौतम अडानी की बात करें तो अभी भी वो एशिया और भारत के सबसे रईस इंसान है. अरबपतियों की लिस्ट में अडानी पांचवे पायदान पर काबिज हैं. अडानी 105 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के दूसरे अमीर लैरी पेज, लैरी एलिसन, सर्गेई ब्रिन को पीछे छोड़ दिया है. इसे भी पढ़ें : गिरावट">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-with-a-fall-sensex-fell-by-258-points-bharti-airtel-shares-fell-3-84-percent/">गिरावटके साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 258 अंक टूटा, भारती एयरटेल के शेयर 3.84 फीसदी लुढ़के
अंबानी-अडानी में 17.6 अरब डॉलर का आया फासला
अरबपतियों की लिस्ट (Billionaires List) में आये बदलाव के कारण दोनों भारतीय उद्योगपतियों की दौलत में काफी फासला आ गया है. गौतम अडानी अब मुकेश अंबानी से काफी आगे निकल गये हैं. दोनों अमीरों की नेटवर्थ में 17.6 अरब डॉलर का फासला आ चुका है. हालांकि अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड अभी भी मार्केट कैप (Market Cap) के हिसाब से देश की सबसे मूल्यवान कंपनी है. इसे भी पढ़ें : Jharkhand">https://lagatar.in/jharkhand-corona-update-70-new-patients-found-in-24-hours-47-healthy-active-cases-625/">JharkhandCorona Update : 24 घंटे में मिले 70 नये मरीज, 47 हुए स्वस्थ, एक्टिव केस 625
237.9 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ एलन मस्क टॉप पर
अरबपतियों की लिस्ट में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) 237.9 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ दुनिया के शीर्ष अरबपतियों की लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं. 17.6 अरब डॉलर का फासला 149.3 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दूसरे, अमेजन के जेफ बेजोस 141.2 अरब डॉलर के साथ तीसरे और माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स 124.6 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ चौथे पायदान पर काबिज हैं. इसे भी पढ़ें : Jharkhand">https://lagatar.in/jharkhand-corona-update-70-new-patients-found-in-24-hours-47-healthy-active-cases-625/">JharkhandCorona Update : 24 घंटे में मिले 70 नये मरीज, 47 हुए स्वस्थ, एक्टिव केस 625
स्टीव बाल्मर हैं दुनिया के दसवें सबसे अमीर शख्स
इसके अलावा लैरी पेज 102.6 अरब डॉलर के साथ छठे स्थान पर और लैरी एलिसन 99 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ सातवें स्थान पर हैं. सर्गेई ब्रिन 98.6 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ आठवें और वॉरेन बफे 97.7 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ नौंवे पायदान पर पहुंच गये हैं. वहीं 88.1 अरब डॉलर के साथ स्टीव बाल्मर दसवें अमीर शख्स बन गये हैं. इसे भी पढ़ें : Elon">https://lagatar.in/twitter-in-the-mood-for-legal-action-against-elon-musk-haiers-top-legal-firm-in-new-york/">ElonMusk के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के मूड में Twitter, न्यूयॉर्क की टॉप लीगल फर्म को किया हायर [wpse_comments_template]

Leave a Comment