नगर आयुक्त ने जिला स्वास्थ्य विभाग से मांगी जानकारी
Dhanbad : धनबाद के झमाडा कार्यालय सभागार में बुधवार को सिटी हेल्थ को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक हुई. अध्यक्षता झमाडा के एमडी सह नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने की. उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में मेडिकल वेस्ट के डिस्पोजल के लिए जल्द ही बायोमेडिकल डिस्पोजल प्लांट लगाया जाएगा. इसके लिए उन्होंने जिला स्वास्थ्य विभाग से डेटा सहित अन्य जानकारी मांगी. कहा कि वर्तमान में निगम क्षेत्र के कचरे में बायोवेस्ट मिल रहा है, जो स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है.
बैठक में अप्रैल तक सहियाओं का चयन, महिला आरोग्य समिति का गठन व ई-संजीवनी की सुविधा शुरू करने का निर्णय लिया गया. ई-संजीवनी केंद्र सरकार की टेलीमेडिसिन सेवा है, जिसमें स्मार्टफोन के जरिए डॉक्टरों व विशेषज्ञों से संपर्क करने की सुविधा मिलती है. इससे दूरदराज क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी मुफ्त स्वास्थ्य परामर्श मिल सकेगा. नगर आयुक्त ने बताया कि सिंदरी व केंदुआडीह में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरकेएसके) के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (यूसीएचसी) में युवा मैत्री केंद्र और एडोलसेंट फ्रेंडली क्लिनिक खोलने का निर्णय लिया गया. इन केंद्रों में 10 से 19 वर्ष के किशोरों व किशोरियों को चिकित्सीय परामर्श व रेफरल सेवाएं दी जाएंगी. यह किशोरों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को प्रभावी ढंग से हल करने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा.
यह भी पढ़ें : बदलते समय में जरूरी है कि तकनीकी रूप से दक्ष हो: मुख्यमंत्री