Search

बंगाली रीति-रिवाज से बिपाशा बसु की हुई गोद भराई, पिंक साड़ी में दिखीं खूबसूरत

LagatarDesk : बिपाशा बसु ने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. तब से वो लगातार सुर्खियां बटोर रही है. बिपाशा और करण ग्रोवर अक्सर सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हैं. इस बीच बिपाशा ने इंस्टाग्राम पर अपनी गोद भराई की तस्वीरें शेयर की है. जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.बिपाशा की गोद भराई बंगाली रीति-रिवाज से की गयी. बिपाशा की सास और मां ने आशीर्वाद दिया. इसके बाद बिपाशा को उनकी पसंद का भोजन खिलाया गया. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस की थाली में बंगाली पकवान है. वह खुशी-खुशी हाथ से खा रही हैं.
https://www.instagram.com/reel/CiQSUzwA8pM/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/reel/CiQSUzwA8pM/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Bipasha Basu (@bipashabasu)

गोद भराई में एक्ट्रेस को खिलाया गया मनपसंद पकवान

बता दें कि गोद भराई की रस्म को बंगाली में ‘साध’ कहते हैं. इस रस्म के तहत प्रेग्नेंट महिला को उनके पसंद का भोजन बड़े प्यार से खिलाया जाता है. इस दौरान महिला के आसपास उसके करीबी और पसंदीदा लोग रहते हैं. जिससे की उसे पॉजिटिव बाइव्स मिल सके.
https://www.instagram.com/p/CiQUUyQtk3W/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/CiQUUyQtk3W/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Bipasha Basu (@bipashabasu)

पिंक साड़ी में काफी सुंदर लगीं बिपाशा

बिपाशा अपनी गोद भराई में एक्ट्रेस ने बंगाली कलचर को फॉलो किया. बिपाशा बसु ने पिंक कलर की रेशम की साड़ी पहनी थी. एक्ट्रेस ने मैचिंग चूड़ी और बिंदी के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था. पिंक साड़ी में एक्ट्रेस काफी सुंदर लगीं. एक्ट्रेस के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आ रहा था. वहीं करण ने व्हाइट कुर्ता पहना था.
https://www.instagram.com/p/CiQVT4gtDiL/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/CiQVT4gtDiL/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Bipasha Basu (@bipashabasu)

वीडियो में सास और मां आरती और तिलक करती आयीं नजर

बिपाशा बसु ने सोशल मीडिया पर कई वीडियो और फोटोज शेयर की है. जिसमें वो अपनी मां, सास और पति के साथ पोज़ देते हुए नजर आ रही हैं. बिपाशा बसु ने एक वीडियो भी शेयर कर पोस्ट कर लिखा कि “आमार साध थैंक यू मां.” इस वीडियो में बिपाशा की मां ममता बसु और सास दीपा सिंह ने उनकी आरती करते और माथे पर तिलक लगाते नजर आ रही है.
https://www.instagram.com/p/CiQYxYaNDrl/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/CiQYxYaNDrl/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Bipasha Basu (@bipashabasu)

अपनी मां की तरह मां बनना चाहती हैं एक्ट्रेस

बिपाशा ने अपनी मां के साथ भी फोटो शेयर की है. फोटो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा कि वह अपनी मां की तरह मां बनना चाहती हैं. उन्होंने लिखा कि इच्छा है कि मैं आप की तरह बनूं मां. लव यू मां.” अपने कैप्शन में उन्होंने दिल वाला इमोजी भी एड किया. बिपाशा ने अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ भी रोमांटिक पोज दिये. तस्वीर में बिपाशा बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. वहीं करण बिपाशा के बेबी बंप पर हाथ रखकर पोज दे रहे हैं. बिपाशा की गोद भराई करण ने ऑफ व्हाइट कलर का कुर्ता पहना है. इसे भी पढ़ें :  गुमला">https://lagatar.in/gumla-boyfriends-body-recovered-from-koel-river-search-continues-for-girlfriend/">गुमला

: कोयल नदी से प्रेमी का शव बरामद, प्रेमिका की तलाश जारी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp