Search

रांची में बर्ड फ्लू की पुष्टि, डीसी ने RAPID RESPONSE TEAM का किया गठन, अंडा खरीद बिक्री पर रोक

Ranchi : राजधानी रांची में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. संक्रमित क्षेत्र के एक किलोमीटर की परिधि में कुक्कुट/कुक्कुट उत्पाद, अंडा की खरीद-बिक्री एवं परिवहन पर रोक लगा दी गई है. इसको लेकर डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने एक्शन प्लान के तहत  RAPID RESPONSE TEAM (आरआरटी) का गठन किया है. जिसके तहत प्रत्येक टीम में पशु चिकित्सा पदाधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों को जिला पशुपालन पदाधिकारी एवं सहायक निदेशक, कुक्कुट, क्षेत्रीय कुक्कुट प्रक्षेत्र, होटवार रांची से समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने का निर्देश दिया गया है. एक्शन प्लान के तहत आरआरटी द्वारा क्षेत्रीय कुक्कुट प्रक्षेत्र होटवार के शेष बचे कुक्कुटों की कलिंग, वैज्ञानिक विधि से निस्तारण एवं इसके बाद संक्रमित क्षेत्र का वैज्ञानिक विधि से संपूर्ण क्लीनिंग एंड डिसइन्फेक्शन का कार्य किया जाना है. एक्शन प्लान के तहत एपिसेंटर से 1 किलोमीटर की परिधि में कुक्कुट पालन से संबंधित सर्वेक्षण का कार्य किया जायेगा, ताकि प्रशासनिक स्तर पर कुक्कुटों की कलिंग के लिए शीघ्र निर्णय लिया जा सके. साथ ही टीम द्वारा एपिसेंटर से 10 किलोमीटर की परिधि के क्षेत्र का मानचित्र बनाकर सर्विलांस जोन के रूप में चिन्हित करते हुए इस क्षेत्र में एवियन इंफ्लुएंजा की सघन निगरानी का कार्य भी किया जाएगा. बता दें कि क्षेत्रीय कुक्कुट प्रक्षेत्र होटवार रांची में बर्ड फ्लू की आशंका होने पर जांच के लिए सैंपल को ICAR-NIHSAD भोपाल भेजा गया था. जहां जांच में H5N1 Avian Influenza की पृष्टि हुई है. जिसके बाद जिला प्रशासन सकर्त हो गया है और तुरंत RAPID RESPONSE TEAM (आरआरटी) का गठन कर दिया है.

2196 पक्षियों को मारा गया

झारखंड सरकार ने राज्य की राजधानी के एक सरकारी पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद इसे लेकर सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.अधिकारी ने बताया कि क्षेत्रीय पोल्ट्री फार्म में 1,745 मुर्गियों सहित 2,196 पक्षियों को मारा गया है. उन्होंने कहा कि 1,697 अंडों को भी नष्ट किया गया है. अधिकारी ने बताया कि नमूनों में एवियन इन्फ्लूएंजा एच5एन1 की पुष्टि हुई है. यह एक प्रकार का विषाणु है जिससे पक्षी बीमार होकर मरने लगते हैं.

निम्न नगरपालिका क्षेत्रों में सर्वेक्षण का कार्य करेगी रैपिड रिस्पांस टीम

  1. होटवार, गाड़ी गांव, गाड़ी होटवार एवं बकेन टोली.
  2. खटंगा, न्यू खटंगा, महुआ टोली एवं आर्मी कैंप के पास का क्षेत्र.
  3. बांध गाड़ी, डुमरदगा, जेपी नगर एवं बूटी मोड़ के पास का क्षेत्र.
इसे भी पढ़ें : होटवार">https://lagatar.in/action-will-be-taken-against-the-then-jail-superintendent-of-hotwar-jail-departmental-proceedings-will-continue-cm-approved/">होटवार

जेल के तत्कालीन जेल सुपरीटेंडेंट नपे, चलेगी डिपार्टमेंटल प्रोसिडिंग, CM ने दी मंजूरी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp