BIRNI (GIRIDIH) : बिरनी बीडीओ सुनील वर्मा ने सरकारी वाहन चालक जफीरुल हक को 20 फरवरी को कार्य से सेवामुक्त करते हुए सरकारी आवास 7 दिनों के अंदर खाली करने का आदेश दिया था. एक माह बीत जाने के बाद भी वह सरकारी आवास को खाली नहीं किया है. बता दें कि जफीरुल हक ने बीडीओ के सरकारी वाहन से रात के समय आंगनबाड़ी केंद्र में पोषाहार की हेराफेरी करने का आरोप है. मामले में बीडीओ ने बिरनी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. हालांकि मामला दर्ज कराए जाने से पूर्व ही वह फरार हो गया. आज तक उसका पता नहीं चला है. 6 महीने गुजरने के बाद भी वह नहीं पकड़ा जा सका है.
यह भी पढ़ें : पीरटांड़ : मधुबन में आदेश के बावजूद नहीं हटाए गए तोरणद्वार
Login
0 आपके विचार...
Oldest
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
0 आपके विचार...