Birani (Giridih) : रमजान का पाक महीना अब कुछ ही दिनों में रूख़्सत होने को है. मंगलवार 18 अप्रैल को पाक माह के 27वीं रमजान पर रोज़ेदारों ने पूरी रात मस्ज़िदों में इबादत की. बिरनी थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में 27वी रमजान को लेकर मस्जिदों में रातभर लोगो ने इबादत किया. बिरनी के चिरूडीह के मस्जिद में हाफिज सिबटेन रजा ने मुकम्मल तरावीह की नमाज़ पढ़ाई. तरावीह की दुआ के बिना रमज़ान अधूरा माना जाता है.
बता दें कि 27वीं रमज़ान पर रोजेदार मस्जिदों में रात भर इबादत करते हैं. इस रात को शब-ए-कद्र भी कहते हैं. माना जाता है कि इस शब-ए-कद्र की रात में जो लोग अल्लाह से दुआ करते हैं तो उनकी सारी गुनाहें अल्लाह पाक बख़्श देता है.
यह भी पढ़ें : बगोदर : रूपलाल महतो का 25वां शहादत दिवस समारोह संपन्न
[wpse_comments_template]