Birani (Giridih): जिले के बिरनी थाना क्षेत्र के पेशम पंचायत मुखिया रागिनी सिन्हा ने लगतार तीन दिनों से क्षेत्र में खराब चापाकलों की मरम्मती करवा रही है. मुखिया प्रतिनिधि मनीष सिन्हा ने बताया कि पंचायत में जितने भी खराब पड़े चापाकल है उनकी मरम्मत 15वीं वित्त से किया जा रहा है यह कार्य सभी के ठीक होने तक जारी रहेगा.
यह भी पढ़ें:सरिया: ससुराल गए युवक की मौत पर परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
[wpse_comments_template]