Search

बिरनी : तीन हज यात्री मक्का मदीना के लिए रवाना

Birani(Giridih): जिले के बिरनी प्रखंड से तीन हज यात्री मक्का मदीना के लिए 31 मई को रवाना हुए. ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर उन्हें विदा किया. चिरुडीह गांव से हाजी मिन्हाज अंसारी, हाजी शबीरान खातून व पूर्वी बलगो गांव से हाजी बशीर मियां रवाना हुए. ग्रामीणों ने तीनों हज यात्रियों को गर्मजोशी से रवाना किया. इससे पूर्व तीनों हज यात्रियों को पूरे गांव में घुमाया गया. मौलाना इकरामुल हक निजमी ने बताया कि तीनों हज यात्री सड़क मार्ग से धनबाद जायेंगे. वहां से ट्रेन से कोलकाता फिर हवाई जहाज से मक्का मदीना के लिए रवाना हो जाएंगे. मौके पर आलम अंसारी, हैदर अली,जमीर अंसारी,हाफिज अंसारी,फिरोज अंसारी,सद्दाम अंसारी, निशार अंसारी आदि मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=653595&action=edit">यह

भी पढ़ें:धनवार : नाबालिग युवती अपहरण मामले में पुलिस के खिलाफ रैली [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp