: क्राइम मीटिंग में एसएसपी ने थानेदारों को लगाई फटकार, लंबित कांडों का शीघ्र करें खुलासा
alt="" width="1280" height="576" />
लेजर और लाइट शो के जरिये दिखाया जाएगा जीवन गाथा
लगभग 30 एकड़ में इस पर्यटक स्थल को विकसित किया गया है. जेल परिसर के बाहर लगी भगवान बिरसा मुंडा की 25 फीट उंची प्रतिमा मुख्य आकर्षण का केंद्र है. इसके अलावे संग्रहालय में राज्य के जनजातीय क्रांति और राज्य के वीर स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन गाथा और उनके संघर्षपूर्ण जीवन को दर्शाया गया है. जिसे लेजर और लाइट शो, चित्रपट एवं म्यूजिकल फाउंटेन के माध्यम से दिखाया जाएगा. इसके अलावा बच्चों के लिए मनोरंजन के के साधन भी स्थापित किये गए हैं. जनजातीय समाज की जीवनशैली, उनके धार्मिक अनुष्ठान, संस्कृति और परंपरा को दर्शाया गया है.alt="" width="1280" height="576" />
जुडको की शर्तो के कारण कोई एजेंसी नहीं दिखा रही रुचि
बिरसा मुंडा स्मृति पार्क एवं संग्रहालय का निर्माण 142 करोड़ की लागत से किया गया है. जिसका उद्घाटन 15 नवंबर 2021 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया था. जिसका 6 माह बीत जाने के बाद भी संचालन शुरू नहीं हो पाया है. जबकि पार्क और संग्रहालय के संचालन के लिए जुडको ने दो बार टेंडर निकाला है. लेकिन जुडको शर्त की वजह से कोई एजेंसी रुचि नहीं दिखा रही हैं. दरअसल, जुडको ने संचालन एजेंसी से सलाना 1 करोड़ 62 लाख वसूलने का शर्त रखा है. जुडको से मिली जानकारी के अनुसार, एक बार फिर से टेंडर निकालने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. एक महीने के भीतर टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी. जिसके बाद तमाम चीजों का बिरसा मुंडा पार्क एवं संग्रहालय में सुविधा मिल सकेगी. इसे भी पढ़ें-सावधान:">https://lagatar.in/beware-fourth-wave-indicates-rising-infection-rate-of-corona/">सावधान:चौथी लहर का संकेत है कोरोना की बढ़ती संक्रमण दर
alt="" width="1280" height="576" />
alt="" width="1280" height="576" />