Search

बिरसानगर: पबजी गेम खेलने के चक्कर में दो लाख गंवाए, मामला दर्ज

Jamshedpur : बिरसानगर थाना इलाके के विजय गार्डन निवासी आदर्श शर्मा को पबजी गेम खेलने का शौक महंगा पड़ा. इस चक्कर मे पड़कर उन्होंने दो लाख रुपए गंवा दिए. उन्होंने भोपाल निवासी सिद्धराज सिंह राठौर को आरोपी बनाते हुए ठगी करने का मामला बिरसानगर थाना में सोमवार को दर्ज कराया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना 22 सितम्बर की है. पुलिस के अनुसार पबजी गेम खेलने के लिए शिकायतकर्ता ने अकॉउंट खोलने के लिए दो लाख रुपये दिए थे. रुपए देने के बाद ना खाता खुला न ही रुपए वापस किये गए. अब आरोपी धमकी दे रहा है और कह रहा है कि जो करना है कर लो.

बिरसानगर से बाइक चोरी

इधर, ठाकुर रामकृष्ण अपार्टमेंट निवासी सूर्या कुमार महतो की बाइक घर के सामने से चोरी हो गई. 4 अक्टूबर को बाइक संख्या जेएच05बीवी-9970 की हुई चोरी मामले में थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

एसएनटीआई हॉस्टल से टाटा स्टील ट्रेनी का लैपटॉप चोरी

वहीं, 303 प्रदिति विहार एसएनटीआई हॉस्टल परिसर से टाटा स्टील के ट्रेनी अरुणोदय मंडल का लैपटॉप फ्लैट से चोरी हो गया. घटना 9 अक्टूबर सुबह 10 से रात 8 बजे के बीच की है. पुलिस को अरुणोदय ने बताया कि जब वे फ्लैट आये तो ताला भी लगा था और खिड़की भी बंद थी. लेकिन घर मंे लैपटॉप नहीं था. पुलिस आज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp