Search

बिरसानगर : पति के लिए खाना बनाकर पत्नी ने कर ली आत्महत्या, मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

Jamshedpur : बिरसानगर थाना अंतर्गत जोन नंबर 2बी हरि मंदिर के पास रहने वाले अजय सिंह की पत्नी निधि सिंह (26) ने शनिवार की शाम आत्महत्या कर ली. घटना के समय अजय घर पर नहीं थे. वे जब घर आए तो निधि को फांसी के फंदे से लटकता हुए पाया. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस और मायके पक्ष के लोगों को दी. सूचना पाकर पुलिस और मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है. मिली जानकारी के अनुसार रांची निवासी निधि सिंह की शादी अजय से डेढ़ साल पहले हुई थी. दोनो को एक बच्चा भी है. अजय अपनी पत्नी के साथ घर के पहले तल्ले पर रहता है जबकि अन्य भाई और माता-पिता नीचे रहते है. अजय ने पुलिस को बताया कि शनिवार की शाम को कचरा फेंकने को लेकर पत्नी से विवाद हुआ था. उसके बाद सब कुछ ठीक चल रहा था. थोड़ी देर बाद वह घर से निकल गया. वापस आया तो देखा की खाना बना हुआ है. उसने निधि को खाना परोसने को कहा पर निधि ने कोई जवाब नही दिया. जब वह निधि के कमरे में गया तो देखा कि निधि ने दुपट्टे के सहारे फांसी लगा ली है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp