Search

बिरसानगर: ड्यूटी जाने में देरी पर पति ने खाना नहीं खाया तो पत्नी ने दे दी जान, दो मासूमों के सिर से उठा मां का साया

Jamshedpur : बिरसानगर जोन नंबर एक निवासी सोमनाथ बनर्जी की पत्नी काकुली बनर्जी (30) ने फिनाइल पीकर अपनी जान दे दी. मामूली पारिवारिक विवाद पर घटित घटना के कारण उसकी दो बेटियां रिमी बनर्जी (13) व सोनिया बनर्जी (10) के सिर से मां का साया उठ गया. बुधवार को एमजीएम अस्पताल से शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है. दरअसल, सोमनाथ टिस्को में ठेकेदारी करते हैं. ड्यूटी में देरी होने पर उसने खाना खाने से पत्नी को मना कर दिया. इस बात को लेकर दोनों में अनबन हो गई. शाम चार बजे घर में काकुली बेसुध हो गई. मुंह से फेन निकलने लगी. बड़ी बेटी रिमी ने मामा बापी आचार्य को फोन कर जानकारी दी. मामा भी टिस्को में ठेका मजदूर हैं. वह एमजीएम आया. मंगलवार शाम 4.51 बजे काकुली को मृत घोषित कर दिया गया. बुधवार को पुलिस ने कारवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है. हालांकि पुलिस सोमनाथ बनर्जी से इस संबंध में पूछताछ कर रही है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp