DSPMU में मनाई गई वीर बुधु भगत की जयंती

Ranchi : डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) में आदिवासी छात्र संघ के इकाई अध्यक्ष विवेक तिर्की के नेतृत्व में स्वतंत्रता सेनानी वीर बुधु भगत की जयंती धूमधाम से मनाई गई. इससे पहले वीर बुधु भगत के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई. छात्रों ने उनके संघर्षों को याद किया और कहा कि बुधु भगत ने ब्रिटिश शासन के खिलाफ लड़ा था. उन्होंने लरका आंदोलन की अगुवाई की थी, जो आदिवासियों के अधिकार और स्वतंत्रता के लिए एक ऐतिहासिक लड़ाई मानी जाती है. उनके साहस और बलिदान को हमेशा याद किया जाएगा.इस अवसर पर कुलपति तपन कुमार शांडिल्य ने कहा कि वीर बुधु भगत सिर्फ एक क्रांतिकारी नहीं थे, बल्कि उन्होंने आदिवासी समाज के जल, जंगल, जमीन, हक और अधिकार की लड़ाई लड़ी थी. उनके संघर्षों से आज की युवा पीढ़ी को प्रेरणा लेनी चाहिए और समाज को जागरूक होने की आवश्यकता है. उन्होंने यह भी कहा कि डीएसपीएमयू के सभी प्रवेशद्वारों का नामकरण जनजातीय शहीदों के नाम पर जल्द ही किया जाएगा.विवेक तिर्की ने कहा कि वीर बुधु भगत द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने और समाज में एकता व समानता बनाए रखने की शपथ छात्रों से दिलाई गई. इस मौके पर आदिवासी छात्र संघ के अध्यक्ष मनोज उरांव, उपाध्यक्ष दिपा कच्छप, उपकोषाध्यक्ष पायल बांदो, अमित टोप्पो, आशीष टोप्पो, सामी अहमद सामी, अभिनव भगत, दिनेश उरांव, लक्ष्मी उरांव, सीताराम उरांव, नेहा उरांव, प्रियंका उरांव समेत अन्य लोग शामिल थे.
Leave a Comment