NewDelhi : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री आज दोनों की जयंती है. गांधी जयंती के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई नेताओं ने महात्मा गांधी को नमन किया. द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी और जगदीप धनखड़ सबसे पहले राजघाट गये और वहां बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद विजय घाट जाकर तीनों ने लाल बहादुर शास्त्री को भी पुष्पांजलि अर्पित की. राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, पीएम के आलावा गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई नेताओं ने भी महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राजघाट पर महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
(सोर्स: डीडी) pic.twitter.com/Lluoa528Ap
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 2, 2024
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर विजय घाट पर श्रद्धांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/yJufmm9LIA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 2, 2024
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर राजघाट पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/MR16VWiugs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 2, 2024
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें विजय घाट पर पुष्पांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/ZRLrM1xOcK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 2, 2024
सत्य, अहिंसा, प्रेम व पवित्रता के मूल्यों को आत्मसात करने का लें संकल्प : मुर्मू
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी ‘एक्स’ पर पोस्ट शेयर कर महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित की. राष्ट्रपति मुर्मू ने एक्स पर लिखा कि महात्मा गांधी की 155वीं जयंती पर मैं देश के सभी नागरिकों की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं. सत्य और अहिंसा के प्रबल अनुयायी बापू का जीवन संपूर्ण मानवता के लिए एक अनूठा संदेश है. उन्होंने हमें शांति और सहयोग के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया. गांधीजी ने अस्पृश्यता, अशिक्षा, अस्वच्छता और अन्य सामाजिक बुराइयों को मिटाने के लिए अभियान चलाया और महिला सशक्तिकरण के लिए अथक प्रयास किये. उन्होंने आगे लिखा कि गांधीजी शाश्वत नैतिक सिद्धांतों के प्रतीक थे और उन्होंने नैतिकता आधारित आचरण का उपदेश दिया. उनका संघर्ष सबसे कमजोर को मजबूत करने पर केंद्रित था. उनके विचारों ने दुनिया के कई महान व्यक्तियों को प्रभावित किया, जिन्होंने गांधीजी के आदर्शों को अपने तरीकों में अपनाया.
शास्त्री की जयंती पर सशक्त भारत के निर्माण का लें संकल्प
मुर्मू ने आगे लिखा कि इस पावन अवसर पर, आइये हम सत्य, अहिंसा, प्रेम और पवित्रता के मूल्यों को आत्मसात करने का संकल्प लें और गांधीजी के सपनों के भारत की कल्पना के साथ देश और समाज के विकास को निरंतर आगे बढ़ाने का प्रयास करें. वहीं राष्ट्रपति ने लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर एक्स पर लिखा कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर, मैं उनको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं. शास्त्री जी ने आजीवन सादगी, ईमानदारी और देशभक्ति के उच्चतम आदर्श प्रस्तुत किये. उनके सुदृढ़ नेतृत्व में भारत ने आर्थिक, सामरिक एवं अन्य सफलता प्राप्त की. आइए, उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए हम सशक्त भारत के निर्माण का संकल्प लें.
पीएम ने गांधी और शास्त्री जयंती पर एक्स पर पोस्ट किया शेयर
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर भी पोस्ट शेयर कर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने लिखा कि सभी देशवासियों की ओर से पूज्य बापू को उनकी जन्म-जयंती पर शत-शत नमन. सत्य, सद्भाव और समानता पर आधारित उनका जीवन और आदर्श देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणापुंज बना रहेगा. वहीं लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि देते हुए पीएम ने लिखा कि देश के जवान, किसान और स्वाभिमान के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि.
सभी देशवासियों की ओर से पूज्य बापू को उनकी जन्म-जयंती पर शत-शत नमन। सत्य, सद्भाव और समानता पर आधारित उनका जीवन और आदर्श देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणापुंज बना रहेगा।
— Narendra Modi (@narendramodi) October 2, 2024
देश के जवान, किसान और स्वाभिमान के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि।
— Narendra Modi (@narendramodi) October 2, 2024
ममता ने गांधी जयंती पर न्यायपूर्ण व समावेशी समाज बनाने का लिया संकल्प
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी एक्स पर पोस्ट के जरिये महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने लिखा कि गांधी जयंती के मौके पर मैं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं. उनकी अहिंसा, सत्य और एकता की सीख हमें हर दिन प्रेरित करती है. आइए हम सब मिलकर एक न्यायपूर्ण और समावेशी समाज बनाने का संकल्प लें, जो उनके भारत के सपने को साकार करें. हम हमेशा अहिंसा और सबके प्रति सहिष्णुता के रास्ते पर चलें. जय हिंद!
बापू के दिखाये मार्ग व सीख से समाज में भाईचारे-सद्भाव का रहेगा माहौल
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी एक्स पर पोस्ट में लिखा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन. बापू के आदर्श एवं उनके विचार हमें प्रेरणा देते हैं. हमें बापू के विचारों का अनुसरण करना चाहिए और उसे आगे बढ़ाने का संकल्प लेना चाहिए. बापू के दिखाए मार्ग और उनकी सीख से समाज में भाईचारे और सद्भाव का माहौल रहेगा, देश आगे बढ़ेगा. उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिख कि सादगी और राष्ट्र प्रेम के उत्कृष्ट उदाहरण, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन. शास्त्री जी के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्रीय एकता को मजबूत बनाने का हमें संकल्प लेना चाहिए.
अपने विचारों से स्वतंत्रता संग्राम को अखिल भारतीय बनाने वाले महात्मा गाँधी जी आजीवन स्वराज, स्वदेशी और स्वच्छता के लिए समर्पित रहे। गाँधी जी ने यह सिखाया कि सत्य के प्रति अडिगता और कर्म के प्रति निष्ठा से कैसे बड़े से बड़े कार्य को सरलता से किया जा सकता है। सत्य और अहिंसा के… pic.twitter.com/QESdDl3sxd
— Amit Shah (@AmitShah) October 2, 2024
पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से नमन करता हूँ।
राजनीतिक जीवन में सादगी, शुचिता व त्याग की जब भी चर्चा होती है, शास्त्री जी जरूर याद आते हैं। 1965 के युद्ध में उनके मजबूत नेतृत्व ने दुश्मनों का हौसला पस्त कर देश को विजय… pic.twitter.com/tE3j2OutXz
— Amit Shah (@AmitShah) October 2, 2024
सत्य, अहिंसा, शांति और सद्भाव का संदेश देकर मानव कल्याण को समर्पित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर उन्हें कोटिश: नमन करता हूं।
पूज्य बापू की शिक्षाएँ, विचार एवं सामाजिक समरसता के प्रति दृढ़ संकल्प, हम सभी के लिए प्रेरणा पुंज है।
आज बापू की जयंती पर हम सभी उनके द्वारा…
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) October 2, 2024
‘जय जवान जय किसान’ के उद्घोषक एवं हरित व श्वेत क्रांति के शिल्पकार पूर्व प्रधानमंत्री, 'भारत रत्न' श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।
ईमानदारी, सादगी एवं कर्तव्यनिष्ठा की प्रतिमूर्ति रहे श्रद्धेय लाल बहादुर शास्त्री जी ने देश का नेतृत्व कर भारत को…
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) October 2, 2024